रामायण के प्रोड्यूसर ने बताया कितने करोड़ में बनकर तैयार होंगे दो पार्ट, बाहुबली, आदिपुरुष, RRR सब छूट जाएंगे पीछे!

रामायण दो पार्ट में आने वाली एक सिनेमाई फिल्म है जिसमें भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर, माता सीता के किरदार में साईं पल्लवी, हनुमान के किरदार में सनी देओल, रावण के किरदार में यश और कई दूसरे टैलेंटेड कलाकार शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रामायण का बजट सुन उड़ जाएंगे होश
Social Media
नई दिल्ली:

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण अपने ग्रैंड विजुअल्स, लेवल, बेहतरीन कलाकारों और बड़े प्रोडक्शन बजट के लिए चर्चा में बनी हुई है. इसके बजट को लेकर तमाम अटकलों से अलग प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह इसमें कितना इन्वेस्ट कर रहे हैं. प्रखर गुप्ता के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट में नमित मल्होत्रा ने बताया कि रामायण उनका लाइफटाइम प्रोजेक्ट है. जब उनसे इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों पार्ट को मिलाकर यह 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

प्रोड्यूसर ने कहा, "बजट के लिहाज से ऐसा लग रहा था जैसे. सब मुझे पागल समझ रहे थे क्योंकि कोई भी भारतीय फिल्म इसके आस-पास भी नहीं पहुंच सकती. सीधे शब्दों में कहें तो जब तक हम दोनों फिल्मों - पार्ट वन और पार्ट टू - को मिलाकर पूरा कर लेंगे तब तक यह लगभग 500 मिलियन डॉलर हो जाएगा जो कि 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा है."

नमित ने आगे कहा, "मैं इसे ऐसे कह रहा हूं जैसे हम दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं सबसे बड़ी कहानी के लिए, सबसे बड़े महाकाव्य के लिए जिसे दुनिया को देखना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अब भी लगता है कि हॉलीवुड फिल्मों की तुलना में वे कम बजट में एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं. नमित मल्होत्रा ने आगे कहा, "और मुझे अब भी लगता है कि यह कुछ बड़ी हॉलीवुड फिल्मों से सस्ती है. इसलिए मुझे लगता है कि हम कम लागत में एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं. सच कहूं तो मेरे लिए यह पैसे से जुड़ी बात नहीं है."

रामायण की कास्ट और क्रू 

बता दें कि रामायण दो पार्ट में आने वाली एक सिनेमाई फिल्म है जिसमें भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर, माता सीता के किरदार में साईं पल्लवी, हनुमान के किरदार में सनी देओल, रावण के किरदार में यश और कई दूसरे टैलेंटेड कलाकार शामिल हैं. फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले दंगल और छिछोरे बनाई थी.

रामायण का बैकग्राउंड स्कोर दिग्गज संगीतकार हंस जिमर और एआर रहमान ने तैयार किया है. फिल्म मेकर दुनिया भर में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए एक हॉलीवुड स्टूडियो के साथ बातचीत कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Azam Khan-Akhilesh Yadav Meeting: 23 महीने बाद आजम खान-अखिलेश यादव की मुलाकात, क्यों खास?