विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर 'Pippa' के निर्माता ने घोषित की रिलीज डेट, इस दिन फिल्म दिखेगी सिनेमाघरों में

ईशान खट्टर द्वारा अभिनीत फिल्म 'पिप्पा' को लेकर उत्साहित लोगों के लिए इस साल का विजय दिवस और भी अधिक यादगार होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर 'Pippa' के निर्माता घोषित की रिलीज डेट
नई दिल्ली:

ईशान खट्टर द्वारा अभिनीत फिल्म 'पिप्पा' को लेकर उत्साहित लोगों के लिए इस साल का विजय दिवस और भी अधिक यादगार होने वाला है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 1971 में  हुए भारत-पाक युद्ध जिसके परिणाम स्वरुप बांग्लादेश को आज़ादी  मिली,  इस लड़ाई की 50 वीं वर्षगांठ भारत मना रहा है, जिसे विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस मौके पर निर्माता आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्म 'पिप्पा' के रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है. बॉर्डर पर तैनात सेना और उनके परिवार वालों की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह ऐतिहासिक वॉर ड्रामा 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

फिल्म 'पिप्पा' की टीम ने 1971 के युद्ध के नायकों को सम्मानित करने के लिए फिल्म के कुछ दिलचस्प तस्वीरों को बाहर निकाला है, जिसमें ईशान खट्टर युद्ध टैंक (पिप्पा) की कमान संभालते हुए देखे जा रहे है, जिसने पुरे युद्ध में प्रमुख भूमिका निभाया थी. एक्शन से भरपूर यह फिल्म इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय को बड़े पर्दे लाने जा रहा है , बाहर निकली हुए तस्वीर फिल्म को लेकर दर्शकों को और अधिक  उत्साहित कर रही है. इस फ़िल्म की शूटिंग पूरे अमृतसर, वेस्ट बंगाल, अहमदनगर और मुंबई में हो रही है.


फिल्म 'पिप्पा' ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता द्वारा लिखित पुस्तक 'द बर्निंग चाफ़ीज़' का एक रूपांतरण है, जो 1971  के युद्ध में लड़ने वाले दिग्गज ब्रिगेडियर मेहता (जिसका किरदार ईशान निभा रहे है) के 45वें कैवेलरी टैंक की टुकड़ी को दिखायेगा.

Advertisement

फिल्म 'पिप्पा' के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए  ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली, और सोनी राजदान नजर आएंगे और इसका निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया है. यह पहली ऐसी एक्शन से भरपूर वॉर फिल्म है, जो कि शानदार रूसी उभयचर युद्ध टैंक, पीटी -76 पर प्रकाश डालती है, जो 'पिप्पा' के नाम से जाना जाता है, जो वीरता, विजय आज़दी और परिवार की कहानी बतलाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai
Topics mentioned in this article