देवेंद्र फडणवीस के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में भूषण कुमार होंगे शामिल

टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) आज मुंबई में आयोजित श्री देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ शामिल होने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवेंद्र फडणवीस की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे भूषण कुमार
नई दिल्ली:

टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) आज मुंबई में आयोजित श्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)  के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ शामिल होने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम आजाद मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य राजनीतिक नेता, उद्योग जगत के दिग्गज और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित होंगे.

भूषण कुमार, जो मनोरंजन उद्योग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इस अवसर पर शामिल होंगे और मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी टीम को बधाई और समर्थन प्रदान करेंगे. यह समारोह एकता और सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है, जहां प्रमुख नेता और प्रभावशाली व्यक्तित्व एकत्रित होकर महाराष्ट्र की शासन व्यवस्था के एक नए अध्याय का उत्सव मनाएंगे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र को आज अपना नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. 

देवेंद्र फडणवीस का पॉलिटिकल करियर 

देवेंद्र फडणवीस 1992 में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के कॉर्पोरेटर बने. इसके बाद 1992 से 97 तक और 1997 से 2001 तक उन्होंने ये ऑफिस संभाला. इस बीच 1997 में ही नागपुर से वो मेयर भी चुने गए. जब तक बतौर मेयर उनका कार्यकाल पूरा हुआ उस समय तक बीजेपी की राज्य इकाई में उनकी पहचान बन चुकी थी. 2001 में उन्हें राष्ट्रीय उपाध्य बनाया गया था. 2010 में उन्हें महाराष्ट्र में बीजेपी का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया. तीन साल बाद ही 2013 में राज्य में पार्टी के मुखिया यानी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे.

Featured Video Of The Day
America में H-1B वीजा के नए नियम, Indians पर क्या पड़ेगा असर?