प्रियंका चोपड़ा का आरआरआर को तमिल फिल्म कहने पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब, बोलीं- मेरी गलतियां ढूंढने में मजा आता है

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में आरआरआर को तमिल फिल्म बता दिया था, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. अब देसी गर्ल ने इसे लेकर यूं जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका चोपड़ा ने ट्रोल्स को यूं दिया जवाब
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. यह एक बिग बजट वेब सीरीज है जिसमें देसी गर्ल का एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा. कुछ दिन पहले प्रियंका ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें वह आरआरआर को वह गलती से तमिल फिल्म कह गई थीं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. आरआरआर तेलुगू फिल्म थी, जिसे एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है और इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने इसे लेकर जवाब दिया है. 

प्रियंका चोपड़ा का ट्रोल्स को जवाब

सिटाडेल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मिड-डे से बातचीत में कहा, 'मैं कुछ भी करूं लोग गलती ढूंढ ही लेते हैं. मुझे लगता है कि लोगों को इसमें मजा आता है. मैं पहले बहुत ही बेबाक हुआ करती थी, लेकिन अब मैं थोड़ी सतर्क रहती हूं क्योंकि मेरा एक परिवार है जिसके बारे में मुझे सोचना पड़ता है. आप जिंदगी में जितना ऊंचा जाते हैं, लोग आपको नीचे खींचने की उतनी ही ज्यादा कोशिशें करते हैं. लेकिन इस सबके बीच मेरे पास मेरे परिवार, दोस्तों और फैन्स का ढेर सारा प्यार और समर्थन भी है. मैं उसी पर फोकस करती हूं.'

प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हो रही रिलीज

प्रियंका चोपड़ा की वेब सरीज 'सिटाडेल' 28 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलज होने जा रही है. इन दिनों वह वेब सीरीज के लीड एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस सीरीज के क्रिएटर डेविड वेल हैं और सीरीज को 30 करोड़ डॉलर (लगभघ 2000 करोड़ रुपये) में बनाया गया है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा: वो दिन गए जब विदेशी फिल्म पुरस्कार समारोहों में दिखते थे गिने चुने एशियाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG