प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' शुरू करने से पहले किया ऐसा काम इम्प्रेस हो गए फैन्स, बोले- 'विदेश में रह कर भी...'

प्रियंका ने इंस्टाग्राम में द ब्लफ की स्क्रिप्ट के कवर पेज की फोटो को शेयर किया है. इस कवर पेज की फोटो को देखने के बाद फैन्स देसी गर्ल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और इसकी वजह भी बेहद खास है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ब्लफ में दिखाई देंगी प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद अब देसी गर्ल विदेश में कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट फैन्स संग साझा करती हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका ने इंस्टाग्राम में द ब्लफ की स्क्रिप्ट के कवर पेज की फोटो को शेयर किया है. इस कवर पेज की फोटो को देखने के बाद फैन्स देसी गर्ल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और इसकी वजह भी बेहद खास है. 

प्रियंका चोपड़ा ने द ब्लफ के कवर पेज की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ''इट बिगेन्स यानी ये शुरू हो गया". पेज पर सबसे ज्यादा जो लोगों का ध्यान खींच रहा है, वह है ऑरेंज कलर के पेन से लिखा ओम. एक्ट्रेस ने अपने इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत भगवान का नाम लेकर की है. इसी जेस्चर को देखने के बाद फैन्स प्रियंका की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उनका कहना है कि विदेश में रहने के बाद भी प्रियंका अपने संस्कार और संकृति भूली नहीं हैं. 

आपको बता दें कि आगामी फिल्म में प्रियंका के किरदार का नाम एरसेल होगा. वहीं उनके को-स्टार के किरदार का नाम कॉनर होगा. फ्रांक ई फ्लॉवर्स फिल्म के डायरेक्टर हैं. बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें 'सिटाडेल सीरीज' और हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में देखा गया था. फिलहाल प्रियंका के पास  जॉन सीना के साथ 'हेड ऑफ स्टेट', 'सिटाडेल 2' और 'द ब्लफ' है. 

Featured Video Of The Day
Congress OBC Politics: OBC पर राहुल गांधी का कबूलनामा, 'कांग्रेस से गलती हुई' | Khabron Ki Khabar