MET Gala 2025 के रेड कार्पेट पर फिर राज करेंगी प्रियंका चोपड़ा! लुक की डिटेल आई सामने

प्रियंका चोपड़ा ने MET Gala पर चलकर रास्ता बनाया, ताकि बाकी बॉलीवुड वहां दौड़ सकें! वहीं इस बार भी वह मेट गाला 2025 में अपने लुक से दिल जीतने को तैयार हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेट गाला 2025 में पांचवी बार होगा प्रियंका चोपड़ा का जलवा
नई दिल्ली:

2025 में प्रियंका चोपड़ा जोनस अपना पांचवां MET Gala अटेंड करने वाली हैं और इस कार्पेट की सबसे कूल क्वीन बन चुकी हैं. Balmain के Olivier Rousteing के साथ वॉक करते हुए, प्रियंका एक बार फिर मेट गाला में अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी. मेट गाला की देसी गर्ल ने बॉलीवुड के लिए वहां की राह बनाई और आज भी वो इस कारपेट की सबसे चहेती बनी हुई हैं. उनके पिछले मेट गाला लुक, जितने अलग रहे वहीं इस बार भी उनका नया लुक देखने की फैंस को उम्मीद है. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला 2025 के लुक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 

इस साल, प्रियंका Balmain के साथ एक दमदार कुट्योर लुक में नजर आएंगी, जिसे Bvlgari के नए हाई ज्वेलरी कलेक्शन के शानदार पीस के साथ स्टाइल किया गया है. एकदम सिनेमा की रॉयलटी और ग्लोबल फैशन पावर का परफेक्ट मेल देखने को मिलने वाला है. 

गौरतलब है कि प्रियंका सिर्फ MET Gala में हिस्सा नहीं लेतीं. वो उस कारपेट की बेजोड़ क्वीन बन चुकी हैं. अपनी ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट अपील के साथ प्रियंका आज भी MET Gala की सबसे बड़ी डार्लिंग बनी हुई हैं. वहीं क्वीन लौट आई हैं, और जैसा हमेशा कहते हैं — सबसे अच्छा आख़िर में ही आता है. 

2025 प्रियंका चोपड़ा जोनस का MET Gala में पांचवां साल है, जिससे वो इस कारपेट की सबसे कूल क्वीन बी बन चुकी हैं. इस बार वो एक दमदार कुट्योर लुक में Balmain के Olivier Rousteing के साथ वॉक करने वाली हैं. उनका लुक Bvlgari के नए हाई ज्वेलरी कलेक्शन के बेमिसाल पीस से कंप्लीट किया जाएगा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो हॉलीवुड प्रोजेक्ट के अलावा प्रियंका साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे, जिसे एस एस राजामौली डायरेक्ट करने वाले हैं. 

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, Mathura से Mumbai तक मंदिरों में भक्तों का सैलाब