-2 डिग्री सेल्सियस की ठंड में घूमने निकलीं प्रियंका चोपड़ा, देसी गर्ल का हुआ ऐसा हाल, सामने आई तस्वीर

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने -2 डिग्री सेल्सियस में निकलकर ड्राइव किया, बर्फीले मौसम का आनंद उठाती अभिनेत्री ने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कड़ाके की ठंड में ड्राइव पर निकलीं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने -2 डिग्री सेल्सियस में निकलकर ड्राइव किया, बर्फीले मौसम का आनंद उठाती अभिनेत्री ने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाई है. अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर ‘देसी गर्ल' ने दो वीडियो शेयर किए, जिसमें वह गर्म कपड़े पहने नजर आ रही हैं. कड़ाके की ठंड में मौसम का लुत्फ उठाती प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "जब मैंने इसे पोस्ट किया, तब तक तापमान एक डिग्री गिर चुका था, -2 डिग्री सेल्सियस." वीडियो में वह अपने आसपास के मौसम के बारे में बात करती नजर आ रही हैं, जिसमें कोहरा ही कोहरा है.

वहीं, वीडियो के आगे बढ़ने पर ‘सिटाडेल' फेम प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "यह -1 डिग्री है. इससे पहले अभिनेत्री ने जैकी श्रॉफ का एक इंटरव्यू भी शेयर किया, जिसपर उन्होंने कैप्शन “हर दिन काम पर मेरा रवैया" लिखा. वहीं, शेयर किए गए वीडियो में ‘हीरो' फेम जैकी दादा कहते नजर आ रहे हैं, "लाइफ है भिड़ू काम आते रहते हैं, जाते रहते हैं, करते रहने का, आगे चलते रहने का, समझा ना भिड़ू. काम आएगा तो ले लेने का, मजा लेने का, दूसरे दिन का इंतजार करने का, काम आया, आंख खुल गया. हाथ पैर दुख नहीं रहे हैं तो फिर से निकल जाने का.“

इस बीच प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पिछली बार सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन-स्टारर ‘लव अगेन' में नजर आई थीं. एक्शन-थ्रिलर ‘सिटाडेल' के बाद अभिनेत्री जल्द ही ‘सिटाडेल 2' में नजर आएंगी. सीरीज में ग्लोबल स्टार के साथ हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी पर्दे पर साथ दिखेंगे. इसके अलावा प्रियंका के पास और भी कई रोमांचक फिल्में हैं, जिनमें इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट' और कार्ल अर्बन के साथ ‘द ब्लफ' भी शामिल है. प्रियंका की झोली में फरहान अख्तर की अपकमिंग ‘जी ले जरा' भी है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Case: Supreme Court ने मुस्लिम पक्ष को High Court जाने को कहा | Sambhal Violence