प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त, एक तरफ कैंसर से जूझ रहे थे पिता...दूसरी तरफ चल रही थी इस फिल्म की शूटिंग

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए अर्जन बाजवा ने शेयर किया कि कैसे प्रियंका बेहद मेहनती थीं और इस पर्सनल इमरजेंसी के बावजूद उन्होंने अपने आप को संभाला और काम पूरा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फैशन की शूटिंग के दौरान बड़े मुश्किल दौर से गुजर रही थीं प्रियंका चोपड़ा
Social Media
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा ने 2013 में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद अपने पिता अशोक चोपड़ा को खो दिया था. फिल्म फैशन में प्रियंका के साथ काम करने वाले एक्टर अर्जन बाजवा ने उस समय को याद किया जब उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने पिता की बीमारी के बारे में पता चला था. सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए अर्जन ने शेयर किया कि कैसे प्रियंका बेहद मेहनती थीं और इस पर्सनल इमरजेंसी के बावजूद उन्होंने अपने आप को संभाला और काम पूरा किया.

क्या बोले अर्जन?

अर्जन ने अपनी पर्सनल लाइफ में उस मुश्किल समय के बारे में बात की जब उनके अपने पिता सविंदरजीत सिंह बाजवा, जो दिल्ली के पूर्व डिप्टी मेयर थे, अपनी पहली मंजिल की बालकनी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने आगे बताया कि उस दौरान उन्होंने फिल्म फैशन की शूटिंग कैसे की. उन्होंने कहा, "हम जुहू में एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. मैं और प्रियंका बैठकर बातें कर रहे थे, जबकि शॉट तैयार हो रहा था. वह मुझसे मेरे पिता के बारे में भी पूछ रही थी और फिर उसके पिता को कैंसर हो गया था. इसलिए वह तनाव में थी. मुझे एक दिन खास तौर पर याद है, जब हम साथ बैठे थे और अपने पिता के बारे में चर्चा कर रहे थे. दूसरे सोच रहे होंगे कि ये को-स्टार्स इतनी चर्चा क्यों कर रहे हैं, और हम वहीं थे. मैंने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है और वह कह रही है कि मेरे पिता कैंसर से गुजर रहे हैं."

'वह बहुत मेहनती है'

अर्जन ने माना कि प्रियंका इमोशनल उथल-पुथल से गुजर रही थीं और उन एक जैसे हालातों के चलते वे एक-दूसरे से जुड़ गए. उन्होंने आगे कहा, "एक-दूसरे के लिए परस्पर सम्मान था. इसके अलावा मुझे लगता है कि वह बहुत मेहनती हैं. वह आज जो भी हैं, जहां भी पहुंची हैं- मैं उसका सारा क्रेडिट उनकी मेहनत को देता हूं और उनके जीवन और करियर पर फोकस करता हूं... वह बहुत मजबूत लड़की है." अर्जन ने यह भी कहा कि मैंने उन्हें कभी भी सेट पर कमजोर या टूटते हुए नहीं देखा.

प्रियंका ने फैशन में अपनी परफॉर्मेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. फैन्स अब प्रियंका को आने वाली फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में देखेंगे. इसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा.

Featured Video Of The Day
PepsiCo Voices of Harvest 2025: Shivraj Singh Chouhan ने सुनी मखाना किसानों की पुकार | Rahul Kanwal