प्रियंका चोपड़ा ने इस वजह से अमेरिका में डर-डर कर गुजारे थे दिन, बोलीं- बाथरूम में खाती थी खाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि अमेरिका आने के बाद उनका क्या हाल हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया कि वे जब शुरूआती दिनों में यूएस आई थीं तब बहुत डरी सहमी रहती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूएस आने के बाद बहुत डरी-डरी रहती थीं प्रियंका
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना ली है. प्रियंका अब हॉलीवुड सेलेब्रिटी भी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अमेरिका पहुंचने के बाद अपने अनुभवों को साझा किया था. प्रियंका ने बताया था कि पढ़ाई के दौरान यूएस आना उनके लिए आसान नहीं था. उन्हें शुरूआती दिनों में बहुत डर लगता था. वह डर के साथ अपना एक-एक दिन गुजारती थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि डर का आलम ये था कि वेअपने लंच को बाथरूम में ही किया करती थीं. और क्या कहा एक्ट्रेस ने चलिए आपको बताते हैं. 

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने बारे में ढेरों खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि वे टीनएज में जब यूएस आई थीं तब बहुत डरी हुई थीं. प्रियंका के मुताबिक उन्हें कॉन्फिडेंस की कमी हो गई थी. उन्हें डर और अकेलापन सताता था और उन्हें वहां के लोगों से घुलने मिलने में काफी समय लग गया. प्रियंका ने कहा, "'शुरुआती दिनों में मैं अपना लंच बाथरूम में करती थी, क्योंकि मैं बहुत नर्वस थी. मुझे नहीं पता था कि कैसे कैफेटेरिया तक जाना है और खाना लाना है. मैं पास के स्टॉल से ही झट से खाना लेती और बाथरूम में चुपके से खा लेती".

प्रियंका ने बताया कि वह मशीन से चिप्स के पैकेट निकालती और जल्दी-जल्दी उसे खत्म करने के बाद वापस क्लास में चली जातीं. इस तरह से उन्हें बाकी बच्चों से मिलने का वक्त ही नहीं मिलता. प्रियंका ने कहा कि उस दौरान उन्हें यह भी महसूस होता था कि वह भारतीय हैं या फिर नॉन अमेरिकन. हालांकि प्रियंका ने धीरे-धीरे कई सारी चीजें सीखीं और वक्त के साथ उनमें बदलाव आ गया. 

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | ED की छापेमारी के बाद Mamata Banerjee ने कर दी FIR!