बॉलीवुड की 13 खूबसूरत एक्ट्रेस आज तक नहीं कोई मुकाबला, ऐश्वर्या राय का लुक तो जीत लेगा दिल

जब उनकी फिल्में रिलीज होती थीं तब ऐसा लगता था जैसे खूबसूरती और टैलेंट का बूफे लगा है. बस चुन लीजिए किसके हुस्न के दीदार और हुनर से भरे शाहकार के साथ समय बिताना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड की 13 एक्ट्रेस की खूबसूरत आज तक नहीं कोई मुकाबला
नई दिल्ली:

नब्बे और 2000 के दशक में बॉलीवुड का दौर ही कुछ अलग था. जब एक से एक अदाकारा स्क्रीन पर नजर आती थीं. जो लुक्स और टैलेंट दोनों में ही एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती थीं. जब उनकी फिल्में रिलीज होती थीं तब ऐसा लगता था जैसे खूबसूरती और टैलेंट का बूफे लगा है. बस चुन लीजिए किसके हुस्न के दीदार और हुनर से भरे शाहकार के साथ समय बिताना है. सोशल मीडिया पर भी एक ऐसी ही क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें उस दौर की एक्ट्रेस के लुक शेयर किए गए हैं.
दिल लूट लेगा हुस्न परियों का अंदाज

Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit


रेडिट पर बॉली बिंदास एंड गॉसिप नाम के चैनल ने नाइंटीज के दौर की हिट एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो असल में एक कोलाज की तरह है. जिसमें अलग अलग एक्ट्रेसेज की झलक दिख रही है. वीडियो की शुरूआत में प्रीति जिंटा दिखती हैं. उसके बाद महिमा चौधरी, नंदना सेन, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, अमीषा पटेल, जूही चावला, करीना कपूर, पूजा भट्ट, रानी मुखर्जी, भूमिका चावला और उर्वशी ढोलकिया नजर आती हैं.


सबसे अलग दिखी ये एक्ट्रेस
वैसे तो इस वीडियो में दिख रही हर एक्ट्रेस का अंदाज एकदम जुदा जुदा सा है. लेकिन ऐश्वर्या राय का लुक बेहद खास लग रहा है. ऐश्वर्या राय इस वीडियो में बिलकुल ट्रेडिशनल अंदाज में दिख रही हैं. जैसा कि वो हम दिल दे चुके सनम और देवदास में नजर आई थीं. उन्होंने हैवी साड़ी कैरी की है. कानों में हैवी झुमके हैं. गले में दो भारीभरकम नेकलेस हैं. बालों को मिड पार्टिशन देकर बहुत करीने से पीछे की तरफ टाई किया गया है. बाकी बाल खुले हुए हैं. ऐश्वर्या का ये अंदाज दिल चुरा लेने वाला लग रहा है. 

Advertisement


एक्ट्रेस का ये लुक देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि उस दौर में सारी एक्ट्रेस अलग अलग लगती थीं. अब सब एक जैसी लगती हैं. एक यूजर ने आज की एक्ट्रेसेस का कोलाज भी शेयर किया और लिखा कि सब को देखकर लगता ही नहीं कि ये अलग अलग हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Cloudburst: Ramban-Banihal में Landslide, बादल फटने से तबाही, 100 लोगों को बचाया | BREAKING