प्रिंयका चोपड़ा की इन दिनों की 10 तस्वीरें, हस्बैंड निक जोनस और बेटी मालती मैरी की तस्वीर पर हार बैठेंगे दिल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कुछ खास फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस और मालती मैरी के साथ शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी लाइफ की झलक सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं. इन दिनों वह ऑस्ट्रेलिया में द ब्लफ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसकी तस्वीरें हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दिखाई थी. लेकिन अब उन्होंने अपनी फैमिली की 10 तस्वीरों के साथ पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी की झलक फैंस को दिखाई है. पहली फोटो में एक्ट्रेस को स्लीक ड्रैस और चश्मा लगाए देखा जा सकता है. जबकि निक जोनस वाइट शर्ट और ट्राउजर्स में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को फैंस का प्यार मिल रहा है. 

इन दिनों कैप्शन के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की दूसरी तस्वीर में पिता-बेटी की जोड़ी को पॉ पेट्रोल कार्टून के कैरेक्टर्स से मिलते हए देखा जा सकता है. वहीं कुछ तस्वीरों में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा को भी फैमिली आउटिंग में देखा जा सकता है. जबकि कुछ फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी चोट की झलक भी दिखाई है. इतना ही नहीं आखिरी वीडियो में वह पैरों के नीचे लहसुन को रगड़ते हुए नजर आ रही हैं. वहीं क्लिप में उन्होंने बताया है कि यह "यह सूजन और बुखार में मदद करता है." 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग खत्म कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी