Beyonce के कॉन्सर्ट में डांस करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, इनसाइड वीडियो वायरल

प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ हॉलीवुड सिंगर बेयॉन्से का कॉन्सर्ट अटेंड करने लंदन पहुंची हुई थीं. यहां का उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा ने की जमकर मस्ती
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचीं और जहां उन्होंने खूब इंजॉय किया. सिटाडेल एक्ट्रेस की एक्साइटमेंट का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप प्रियंका को उछल-उछल कर डांस करते हुए देख सकते हैं. ऑडियंस में खड़ीं एक्ट्रेस बेयोन्से को चीयर करती देखी जा सकती हैं. कूल लुक और एनर्जेटिक डांस मूव्स....प्रियंका का हैप्पी मूड फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर पीसी आर्मी के जबरदस्त कमेंट्स आ रहे हैं. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ओह माय गॉड...क्या प्रियंका लंदन में हैं...मैं अपनी बेटी को उनसे मिलवाना चाहती हूं. वह उनकी बड़ी फैन है.

दूसरे यूजर ने लिखा, वाह...प्रियंका ने पूरी फैमिली के साथ बेयॉन्से का कॉन्सर्ट इंजॉय किया. तीसरे ने लिखा, प्रियंका की और वीडियो मिल सकती हैं क्या ??? 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ही तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. खासतौर पर अपनी बेटी मालती के साथ बिताए स्पेशल मोमेंट शेयर करना वो कभी नहीं भूलतीं. अभी कुछ दिन पहले प्रियंका ने एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह निक और मालती के साथ किसी पार्क में बैठी दिख रही थीं.

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, संडे पिकनिक के लिए होता है. इस तस्वीर को फैन्स ने खूब पसंद किया था. वैसे भी उनकी प्यारी सी बेटी के भी सोशल मीडिया पर कम फैन्स नहीं हैं. लोग मालती की तस्वीरें बहुत पसंद करते हैं. प्रियंका भी अच्छी-अच्छी तस्वीरें शेयर करने का मौका कभी नहीं चूकतीं.

Advertisement

कुछ दिन पहले दिल्ली में थी देसी गर्ल

हाल में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हुई. इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा दिल्ली आई हुई थीं. निक और बेटी साथ नहीं थे लेकिन प्रियंका ने फैमिली प्रोग्राम में शामिल होने के लिए फ्लाइट ली और सीधे दिल्ली पहुंच गईं. बता दें कि प्रियंका और परिणीति की बॉन्डिंग बेहद खास है. परिणीति भी कई मौकों पर प्रियंका और उनके परिवार के साथ नजर आती हैं.

Advertisement

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Lucknow पहुंचे Shubhanshu Shukla, Airport पर Deputy CM Brajesh Pathak ने किया स्वागत | UP News