Photo: निक के जन्मदिन पर निक-प्रियंका की रोमांटिक फोटो हुई वायरल

16 सितंबर को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) का जन्मदिन था. इस दौरान प्रियंका ने बड़े ही खास अंदाज में पति निक जोनस को उनके 29वें जन्मदिन पर विश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका ने निक के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो
नई दिल्ली:

16 सितंबर को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) का जन्मदिन था. इस दौरान प्रियंका ने बड़े ही खास अंदाज में पति निक जोनस को उनके 29वें जन्मदिन पर विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर निक के साथ एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें 'लव ऑफ माई लाइफ' कहकर विश किया. प्रियंका पिछले दिनों अपनी शूटिंग के लिए यूके में थीं लेकिन न‍िक के बर्थडे के लिए प्रियंका अमेर‍िका पहुंची हुई हैं.

रोमांटिक फोटो की पोस्ट
इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने पति निक के साथ एक बेहद खास तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया है. फोटो में न‍िक, प्रियंका को किस करते हुए दिख रहे हैं और प्रियंका ने निक को बड़े ही प्यार से गले लगाया हुआ है. प्रियंका-निक की इस तस्‍वीर में उनके आस-पास बलून्स और क्लासिक कारें नजर आ रही हैं.  प्रियंका ने तस्वीर पर कैप्शन भी बहुत ही प्यारा लिखा है, वो लिखती हैं, ‘मेरी जिंदगी का प्यार. सबसे उदार और सबसे जुनूनी इंसान को मेरी ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आई लव यू बेबी जैसे तुम हो वैसा होने के लिए शुक्रिया.'  प्रियंका के इस पोस्ट पर उनके फैन्स के साथ ही फिल्म जगत के लोगों ने भी कमेंट कर  निक को बर्थडे विश किया. अभिनेत्री लारा दत्ता, निर्देशक तरुण मनसुखानी सहित कई अन्य हस्तियों ने इस तस्वीर पर कमेंट कर निक को जन्मदिन की बधाई दी है. 

Advertisement

2018 में की थी शादी
प्रियंका इन दिनों अपने आने वाले शो को लेकर लंदन में रह रही थीं, लेकिन निक के बर्थडे के लिए वे अमेरिका लौंटी. बता दें कि प्रियंका ने निक जोनस से 1 दिसंबर 2018 को शादी की थी. दोनों ने शाही अंदाज में विवाह किया था. 2020 में शादी के दूसरी सालगिरह पर भी निक और प्रियंका ने कई रोमेंटिक फोटोज शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Russia-Ukraine Ceasefire | Zelensky | Putin | Hindu Leader Murder News
Topics mentioned in this article