प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली संग शेयर की राम मंदिर की तस्वीरें, बेटी मालती मैरी का 'अयोध्या' कहना ले जाएगा दिल

प्रियंका चोपड़ा ने अयोध्या के राम मंदर में राम लला के दर्शन की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह फैमिली के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन की तस्वीरें और वीडियो
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा भारत में फैमिली संग क्वॉलिटी टाइम बिता रही है. इसकी झलक वह इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इसी बीच बीते दिन अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने राम लला के दर्शन करते हुए फैमिली संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इतना ही नहीं एक वीडयो में तो उनकी बेटी मालती मैरी अयोध्या कहती हुई नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें पांच तस्वीरें और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, जय सिया राम. लिटिल वन और परिवार के लिए आर्शीवाद. तस्वीरों की बात करें तो पहली फोटो में राम लला की ओर देखते हुए एक्ट्रेस बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. दूसरी फोटो में उनके साथ पति निक जोनस भी कैमरा को पोज देते दिख रहे हैं. 

बता दें, बीते दिन एक वीडियो सामने आया था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा पीली साड़ी पहने अयोध्या एयरपोर्ट से निकलती हैं और गाड़ी की तरफ आगे बढ़ती दिख रही थीं. इस दौरान उनके साथ निक जोनस कुर्ते पजामे में और बेटी मालती मैरी इंडियन लुक में नजर आईं. वहीं प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मालती चोपड़ा बी रेड कलर की साड़ी पहने दिखीं. 

Featured Video Of The Day
Election Commission ने Rahul Gandhi के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद' और 'गैर-जिम्मेदाराना' | Breaking