बीच पर निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को बनाया अपना स्नैक, परिणीति बोलीं- ये क्या चल रहा है...देखें Photo

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे पति निक जोनस के साथ दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में दोनों मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीच पर निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को बनाया अपना स्नैक, परिणीति बोलीं- ये क्या चल रहा है...देखें Photo
प्रियंका चोपड़ा की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बन गई हैं. प्रियंका ने ‘क्वांटिको' और ‘बेवाच' जैसी सीरीज में काम करके हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना ली है. प्रियंका अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं और यहां से अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. दूर रहते हुए भी प्रियंका अपने फैन्स के साथ टच में रहती हैं, ताकि उनके चाहने वाले उन्हें मिस न करें. प्रियंका चोपड़ा की एक नई फोटो सामने आई है, जो अब चर्चा में है और जिसने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे पति निक जोनस के साथ दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में दोनों मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. फोटो में प्रियंका और निक किसी बीच पर हैं और इस दौरान प्रियंका का ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि निक छुरी-कांटा लेकर खाने की एक्टिंग कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए प्रियंका ने ‘स्नैक' कैप्शन दिया है. इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा का कमेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

परिणीति ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “जीज! मिमी दीदी! यहां क्या चल रहा है. फैमिली इंस्टाग्राम पर है. बंद आंखों के साथ लाइक बटन हिट करने की कोशिश कर रही हूं”. प्रियंका की इस फोटो पर फैन्स के भी जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. पोस्ट को कुछ ही देर में 12 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Groom Heart Attack: दुल्हन के गले में मंगलसूत्र डालते ही 25 साल के दूल्हे को आया अटैक, मौत