प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वह अपने फैंस के लिए कपल फोटो के अलावा बेटी मालती मेरी संग वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. वहीं बेटी के कारण उन्हें अपने लिए वक्त नहीं मिल पाता. लेकिन हाल ही में कपल एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते दिखे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं फैंस इस पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ घंटे पहले प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वीकेंड पर एक रेस्तरां में पति निक जोनस के एक साथ बैठे हुई दिख रही है. वहीं इस दौरान बैकग्राउंड में जोर से म्यूजिक सुनाई दे रहा है. जबकि सिंगर म्यूजिक की धुन में बैठे बैठ हाथ हिलाते दिख रहे हैं. हालांकि दोनों के चेहरे पर बेटी का ख्याल रखने की थकान लोगों का ध्यान खींच रही है.
बता दें, मालती मैरी जोनस का चेहरा हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इवेंट में दिखाया था. इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने सरोगेसी के फैसले पर भी बात की थी, जिसके कारण वह चर्चा में रही थीं.