प्रियंका चोपड़ा ने बेटी और पति निक जोनस संग बिताए खुशनुमा पलों की शेयर की तस्वीरें, मेकअप करती मालती मैरी पर टिकी फैंस की नजरें

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती और पति निक जोनस संग बिताए खुशनुमा पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे देख फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की परिवार के साथ तस्वीरें
नई दिल्ली:

ग्लोबल आइकन और फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पर परिवार संग बिताए खूबसूरत पलों को शेयर किया, जिसमें पति निक जोनास, बेटी मालती मैरी और कुछ दोस्त नजर आ रहे हैं. पोस्ट की पहली तस्वीर में प्रियंका अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ सुहावने मौसम का आनंद ले रही हैं. वह एक रेस्तरां में बैठकर पति संग बेवरेज का लुत्फ उठा रही हैं. वहीं एक और दिल छू लेने वाली तस्वीर में निक एक तरफ अपनी पत्नी प्रियंका और दूसरी तरफ बेटी मालती का हाथ पकड़े हुए सैर करते दिख रहे हैं. अन्य तस्वीरों में प्रियंका अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इसमें उनकी खूबसूरत सेल्फी भी शामिल है.

इन झलकियों को उन्होंने सिर्फ एक लफ्ज से परिभाषित किया है और वह है 'मई'. इससे स्पष्ट है कि ये मई महीने में परिवार और खास दोस्तों संग बिताए पलों की सीरीज है. इस पोस्ट में बेटी मालती की भी तस्वीरों में झलक देखने को मिली. एक फोटो में वह अपनी आंखों का मेकअप करती दिख रही हैं, तो दूसरी फोटो में वह गलियों में अपने दोस्तों संग खेलती दिखाई दे रही हैं. मालती की मासूमियत और चुलबुलापन सभी का दिल जीत रहा है. इन तस्वीरों से साफ पता चलता है कि प्रियंका ने मई का महीना अपनों के साथ हंसी-खुशी में बिताया.

वीडियो की बात करें तो इसमें प्रियंका मालती को गोद में लेकर उससे बातें करती नजर आती हैं. मां-बेटी के इस खास पल को देखने के बाद फैंस कमेंट्स के जरिए ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट को खूब पसंद किया गया. एक फैन ने लिखा, 'परफेक्ट मां और पत्नी', वहीं दूसरे फैन ने लिखा- 'ग्लैमरस लाइफस्टाइल' अन्य फैन ने लिखा- 'प्रियंका जैसा कोई नहीं'

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को कई साल से किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखा गया है. वह आखिरी बार साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं. लेकिन खबर है कि उनके पास 'बाहुबली 2' के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की अनटाइटल फिल्म 'एसएसएमबी 29' है। इस फिल्म में वह टॉलीवुड स्टार महेश बाबू के साथ काम करेंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report