Video: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का फनी वीडियो वायरल, देसी गर्ल के बाल खोलने की नाकाम कोशिश

प्रियंका के शेयर किए गए वीडियो में निक को चलती कार में प्रियंका की पोनीटेल खोलने की कोशिश करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं. देसी गर्ल ने अभी हाल में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. इसे देखकर हर कोई निक की तारीफ कर रहा है. आप सोच रहे होंगे कि निक ने ऐसा क्या किया कि लोग तारीफ कर रहे हैं. अरे भई चलती गाड़ी में पत्नी के बालों से रबर बैंड निकालना भी कोई छोटी बात नहीं. निक और प्रियंका शनिवार को लंदन, इंग्लैंड के प्रेस्टीजियस ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में विंबलडन के वुमेन सिंगल फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. ये वीडियो इसी के बाद का लग रहा है.

प्रियंका के शेयर किए गए वीडियो में निक को चलती कार में प्रियंका की पोनीटेल खोलने की कोशिश करते देखा जा सकता है. गाड़ी में लाइट कम थी इसलिए मदद के लिए निक अपने फोन की टॉर्च जलाते हैं. एक तरफ निक की मुश्किल कम नहीं हो रही थी दूसरी तरफ प्रियंका हंसते हुए पूरा सीन रिकॉर्ड करने में लगी थीं. आखिर में, जब प्रियंका 'ओह' कहती हैं तो निक हार मानकर अपना सिर हिलाते हैं. वीडियो के लास्ट फ्रेम में प्रियंका के बाल खुले दिख रहे हैं शायद प्रियंका ने खुद ही बाल खोले होंगे. इस मजेदार वीडियो के साथ प्रियंका ने लिखा, पोनीटेल कॉम्पलिकेटेड हैं.

इस क्यूट वीडियो के अलावा सिटाडेल एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विंबलडन महिला फाइनलिस्ट, चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा और ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर की एक तस्वीर भी पोस्ट की. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, निक ने रॉयल बॉक्स से टेनिस मैच देखने की अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. उन्होंने मार्केटा वोंद्रोसोवा को उनकी पहली ग्रैंड स्लैम जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने प्रियंका के साथ एक प्यारी सेल्फी और उनकी आउटिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. निक ने लिखा, “मेरे ❤️ के साथ एक खूबसूरत डे आउट और टेनिस. रॉयल बॉक्स में बैठना और @marketavondrousova को उसका पहला ग्रैंड स्लैम जीतते हुए देखना सम्मान की बात है.''

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 1 दिसंबर, 2018 को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में बड़ी ही धूमधाम से शादी की थी. ये कपल 15 जनवरी, 2022 को सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने. इनकी प्यारी सी बेटी का नाम मालती मैरी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: पुतिन के साथ बातचीत के बाद आया ट्रंप का बयान, कहा- कई मुद्दों पर बनी सहमति