प्रियंका चोपड़ा को राजामौली के सेट पर मिल रहे हैं ऐसे देसी तोहफे, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

प्रियंका चोपड़ा ने सेट तक पहुंचने के रास्ते के साथ-साथ वहां मिलने वाले तोहफों की भी झलक दिखाई. देसी गर्ल को वहां बिल्कुल मिट्टी से जुड़े तोहफे ही मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा को सेट पर मिल रहे खासम-खास तोहफे
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द राजामौली की फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा में वापसी करने को तैयार हैं. देसी गर्ल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर तालमाली  यानी कि अपनी शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की. प्रियंका ने सेट तक पहुंचने के रास्ते के साथ-साथ वहां मिलने वाले तोहफों की भी झलक दिखाई. देसी गर्ल को वहां बिल्कुल मिट्टी से जुड़े तोहफे ही मिल रहे हैं. प्रियंका ने दिखाया कि उनके लिए किसी ने कच्चे अमरूद भेजे. देश में फैन्स का इस तरह प्यार किसी भी एक्टर को इमोशनल कर दे.

ये तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, पिछले कुछ दिन कुछ ऐसे बीते. इसके साथ दिल वाला आइकन बनाया. प्रियंका की तस्वीर पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया और आने वाली फिल्म के लिए बधाई भी दी. बता दें कि प्रियंका कुछ दिनों से भारत में ही हैं. उन्होंने होली का त्योहार भी फिल्म के सेट पर अपनी टीम और क्रू के साथ मनाया. 

Advertisement

मम्मी प्रियंका से दूर पापा के साथ इंजॉय कर रही हैं मालती

निक जोनस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में निक के बालों में बच्चों वाले हेयर क्लिप लगे नजर आए. इस तस्वीर पर निक जोनस के फैन्स खूब प्यार दे रहे हैं. एक बेटी के क्यूट पापा वाले रोल में लोगों ने निक को बहुत पसंद किया. निक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इस तस्वीर को देखेंगे तो आपको भी निक और मालती पर प्यार आ जाएगा.
 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Akshra Singh: फिल्मों और Bhojpuri Film के Fans में क्या फर्क होता है? | Akshra Singh Exclusive