यूक्रेन के हालत को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, देख कर दहल जाएगा दिल

प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट काफी चर्चा में है. इस पोस्ट के जरिए शेयर किए गए वीडियो में रूस के हमले के बाद यूक्रेन के लोगों की चिंता और परेशानी दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते न केवल उस क्षेत्र में दहशत का माहौल है बल्कि पूरी दुनिया को इसने चिंता में डाल दिया है. फिल्मी सितारे भी इस जंग से उपज रही चिंता को महसूस कर रहे हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जंग के हालात के बीच लोगों की परेशानी, उनकी मन स्थिति और दहशत साफ दिखाई दे रही है. इस वीडियो के साथ प्रियंका ने एक लंबा कैप्शन भी शेयर किया है. प्रियंका लिखती हैं- "इस युद्ध क्षेत्र में बेगुनाह जिंदगियां रह रही हैं. वे बिल्कुल आपके और मेरे जैसे हैं". उन्होंने अपने बायो में एक लिंक भी दिया है, जिससे यूनिसेफ के जरिए यूक्रेन के लोगों की आर्थिक मदद की जा सकती है. 

प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट काफी चर्चा में है. इस पोस्ट के जरिए शेयर किए गए वीडियो में रूस के हमले के बाद यूक्रेन के लोगों की चिंता और परेशानी दिखाई दे रही है. यूक्रेन में रूस के हमले से बचने के लिए अंडरग्राउंड स्टेशन सब-वे को बंकर में तब्दील कर दिया गया है. इस स्टेशन सब-वे में सैकड़ों आम नागरिक दिखाई दे रहे हैं. इन लोगों के चेहरों पर डर और दहशत का साया साफ देखा जा सकता है. कुछ लोग आंखों में आंसू लिए हुए हैं, तो कई हाथ थामे हुए एक-दूसरे को तसल्ली देते नजर आ रहे हैं. इन लोगों में कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं. 

प्रियंका लिखती हैं कि यूक्रेन के हालात भयावह हैं. ये एक ऐसा निर्याणक (consequential) पल है, जिसके परिणाम आने वाले समय में गूंजते रहेंगे. इस वीडियो पर लोग तेजी से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कई लोग प्रियंका को इस मुद्दे को उठाने के लिए धन्यवाद कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि युद्ध को रोककर मानवता को बचाया जाना चाहिए.

ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्‍हाइट आउटफिट में आए नजर

Featured Video Of The Day
Group Captain Shubhanshu Shukla Reaches Lucknow Amid a Rousing Welcome By Children, Admirers