प्रियंका चोपड़ा के चरणों में बैठकर सागर की लहरों से खेल रही थी मालती, देसी गर्ल ने शेयर की फोटोज

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और इनमें अपने बेटी के साथ बिताए कुछ शानदार पलों की झलक दिखाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फ्री टाइम वाली फोटोज
Social Media
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बेटी मालती मैरी जोनास की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें देखकर फैन्स के तो मजे ही आ गए क्योंकि प्रियंका अपनी बेटी के साथ बेहद क्यूट और प्यारे मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं. पहली तस्वीर में प्रियंका बीच पर नजर आ रही हैं. वह आराम से खड़े होकर पोज कर रही हैं और मालती नीचे बैठकर समुद्र की लहरों का लुत्फ उठा रही हैं. इसके बाद एक वीडियो है जिसमें मालती रेत पर दौड़ती दिख रही हैं. मालती के बाद अगले वीडियो में कंगारू हैं. कंगारू के अलावा प्रियंका ने आसापास के नजारे दिखाए. मालती की क्यूटनेस का तो आप पूछिए ही मत प्रियंका के इस फोटो डंप में भी मालती की अलग अलग तस्वीरें देखने को मिलीं. 

इस पोस्ट में मालती का एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में मालती आराम से बैठी मम्मी प्रियंका चोपड़ा का हाथ पकड़े बैठी दिख रही हैं. मालती के साथ के अलावा प्रियंका ने अपनी मां के साथ भी एक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ए पॉज. इन तस्वीरों पर फैन्स के बड़े ही मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने लिखा, मुझे यह बहुत ही अच्छा लगता है जिस तरह आप अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस रखती हैं. एक बोला, आपकी बेटी बहुत ही प्यारी है. एक ने कमेंट किया, मालती बहुत ही क्यूट लगती है. इस पोस्ट में मालती की तस्वीरों ने महफिल लूट ली. वर्कफ्रंट पर बात करें तो प्रियंका अभी हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ की शूटिंग कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Lal Qila का UP कनेक्शन! कहां-कहां नपे संदिग्ध Doctor? | Breaking News | Top News