फिटनेस फ्रीक प्रियंका चोपड़ा ने खाए समोसे-टिक्की, यकीन नहीं तो फोटो देख लीजिए

प्रियंका चोपड़ा जयपुर में हैं और वहां से अपने होटल की खूबसूरत तस्वीरें और अपने राजसी ठाठ-बाठ दिखा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा जयपुर में इंजॉय कर रही हैं क्वालिटी टाइम
नई दिल्ली:

30 मार्च को प्रियंका चोपड़ा जयपुर पहुंचीं जिससे फैन्स में एक्साइटमेंट का माहौल बन गया. होटल में एक्ट्रेस का ग्रैंड वेलकम किया गया और उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें कुछ भारतीय डिश का लुत्फ उठाते हुए दिखाया गया है. प्रियंका भी गुलाबी नगर जयपुर में अपने स्टे का आनंद ले रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने कमरे से नजारे की एक झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया. वह अपने बगीचे में एक मोर को देख रही थीं और कह रही थीं, "गुड मॉर्निंग, दोस्त." एक तस्वीर में उनकी टेबल पर बुलगारी हैम्पर्स, मफिन और मैकरॉन भरे हुए थे.

मोर ने भी देसी गर्ल को दिखाई अदाएं.

प्रियंका चोपड़ा ने समोसे खाए 

प्रियंका को पारंपरिक राजस्थानी थाली का लुत्फ उठाते हुए भी देखा गया, जिसमें समोसे, टिक्की और बहुत कुछ शामिल था. ऐसा लगता है कि वह फिलहाल फिटनेस को किनारे कर खाने पर ध्यान देना चाहती हैं.

समोसे और टिक्की से बढ़ाया स्वाद

प्रियंका चोपड़ा के आने वाले प्रोजेक्ट्स

प्रियंका अब एसएस राजामौली की अनटाइटल्ड फिल्म SSMB 29 में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म इंडियाना जोन्स की तरह ही एक एक्शन-एडवेंचर बताई जा रही है. राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र की लिखी यह फिल्म अभी प्रोडक्शन में है. यह प्रियंका की भारतीय सिनेमा में शानदार वापसी होगी.

इसके अलावा, प्रियंका के पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. वह हेड्स ऑफ स्टेट में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म में जैक क्वैड, पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट और कार्ला गुगिनो भी हैं. रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट अभी बाकी है. वह रुसो ब्रदर्स की अमेरिकी वेब सीरीज सिटाडेल 2 में नादिया के रूप में भी वापसी करेंगी. जासूसी एक्शन सीरीज के सीजन 2 की शूटिंग नवंबर 2024 के आखिर में पूरी हो गई थी और इसकी रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad के Poster पर FIR का सच क्या? | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail