प्रियंका ने गोद में उठाया तो सिर से टोपी उतारने लगी मालती, इंटरनेट पर वायरल हुई देसी गर्ल की बेटी की शरारत

प्रियंका चोपड़ा वीकएंड वाइब्स इंजॉय करती नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैमिली की एक हैप्पी फोटो शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ प्रियंका
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने कामकाज के चलते काफी बिजी हैं. लेकिन इस बीच वो अपनी बेटी मालती के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते. मालती को अपने स्टार माता-पिता के साथ मजेदार टाइम बिताना पसंद है. जब वह उनके साथ होती है तो उसके चेहरे पर प्यारी स्माइल इसका सबूत है. हाल ही में देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर तीनों की एक हैप्पी फोटो शेयर की. यह इंटरनेट यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है. प्रियंका चोपड़ा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें हम एक्ट्रेस को बेटी मालती को गोद में लिए हुए और एक कंधे पर बैठाए हुए देख सकते हैं. वहीं निक जोनस उनके करीब खड़े होकर उन्हें प्यार भरी नजरों से देखते हैं.

हेड्स ऑफ स्टेट्स एक्ट्रेस अपनी कैजुअल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्हें काली पैंट और ऊपर एक ओवरसाइज़्ड डेनिम जैकेट पहने देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को बेज रंग की टोपी से पूरा किया है जिसे तस्वीर में उनकी बेटी मालती उनके सिर से उतारने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ निक काले रंग के आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. ऐसा लगता है कि तीनों एक फील्ड डे बिता रहे हैं और यह तस्वीर खूबसूरत हरियाली के बैग्राउंड में ली गई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "मेरे एंजेल्स".

Advertisement

हाल ही में यह अनाउंसमेंट की गई थी कि निक जोनास को उनकी अगली फिल्म पावर बैलाड मिल गई है. इस मौके पर पति निक जोनस को बधाई देते हुए प्रियंका ने एक पोस्ट लिखी थी. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पति निक जोनस की तारीफ करते हुए लिखा, “हस्बेंड अप्रीशीएशन पोस्ट: जैसे ही मैं एक प्रोजेक्ट खत्म करती हूं, वह एक शुरू कर देते हैं. यूनिवर्स हमें बैलेंस में रखता है. पावर बैलाड की शूटिंग शुरू करने के बाद वह फिर से मिलकर बहुत खुश हैं. आपके पहले दिन की बधाई बेबी. आपसे ज्यादा मेहनत करने वाला कोई नहीं है. यह फिल्म कमाल होने जा रही है."

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC