प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, बोलीं- 'निक जोनास को शुरुआत में गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि मैं 35 साल की थी और...'

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) को लेकर एक खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रियंका (Priyanka Chopra) का यह वीडियो ओपरा विनफ्रे ( Oprah Winfrey) का मशहूर टॉक शो सुपर सोल का है, जिसमें प्रियंका (Priyanka Chopra) अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए बता रही हैं कि जब निक ने मुझे प्रपोजल दिया था तो मैं सीरियस नहीं थी क्योंकि हम दोनों के उम्र के बीच फासले काफी थे. मैं सिर्फ बुक का कवर देखकर पूरे किताब को जज नहीं कर सकती. मैं ईमानदारी से कहना चाहूंगी, मैंने निक को गंभीरता से नहीं लिया. निक मुझे मैसेज करते थे, डेट के लिए. मैं 35 साल की थी और मैं शादी और बच्चे चाहती थी.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने खुलासा किया कि निक जोनास (Nick Jonas) से मिलने के बाद मैं पूरी तरह से बदल गई. मैंने आज से पहले इतना आत्मविश्वासी व्यक्ति, इतना समझदार, मेरी उपलब्धियों पर इतना खुश, मेरे सपनों को लेकर इतना उत्साहित. ऐसा लाइफ पार्टनर जो इतनी सच्ची साझेदारी निभाए नहीं देखा. 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा कि मैंने निक जोनास से शादी करने से पहले अपनी मम्मी से बात की. मैंने अपने माता-पिता को देखा है कैसे वह एक दूसरे के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताते थे साथ ही वह साझेदारी के साथ रहते थे. वे साथ रहते थे, साथ काम करते थे. साथ एक घर बनाया. समान साझेदारी में एक साथ एक जीवन का निर्माण किया. 

Advertisement

निक जोनास (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पहली बार 2017 में वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में मिले, जो उनकी लव स्टोरी का मील का पत्थर साबित हुआ. फिर महीनों बाद, दोनों मई 2018 में मेट गाला में पहुंचे, दोनों ने कस्टम राल्फ लॉरेन का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना था. कुछ हफ्तों बाद दोनों को डोजर स्टेडियम, लॉस एंजिल्स में एक बेसबॉल मैच के दौरान साथ में देखा गया था. फिर निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Delhi Elections से पहले Arvind Kejriwal का ऐलान: 'पानी के गलत बिल भरने की जरूरत नहीं, हम कर देंगे माफ'