Priyanka Chopra ने सबके सामने उड़ाया पति Nick Jonas का मजाक, बोलीं- निक और मुझ में 10 साल का...देखें Video

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) और उनके भाइयों को बुरी तरह रोस्ट करते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका चोपड़ा ने उड़ाया पति निक जोनस का मजाक
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जब से प्रियंका ने अपने इंस्टा हैंडल से अपने सरनेम यानी ‘जोनस' को हटाया है, तब से लोगों ने अलग-अलग कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम से अपने पिता के सरनेम ‘चोपड़ा' को भी हटा दिया है. प्रियंका ने जब से अपना सरनेम जोनस हटाया है तभी से लोग उनके और निक जोनस (Nick Jonas) के बीच सब कुछ ठीक न होने की बातें करने लगे हैं. हालांकि इन सब के बीच प्रियंका ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को चौंका दिया है.

दरअसल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उन लोगों के मुंह बंद हो गए हैं, जिनका कहना था कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. प्रियंका ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसका प्रसारण जल्द ही नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा. इस वीडियो में प्रियंका अपने पति निक जोनस और उनके भाइयों को रोस्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रियंका के इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वाले काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका निक और अपने बीच ऐज गैप को लेकर भी मजाक बना रही हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) द्वारा शेयर किए गए इस क्लिप को देखने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं और पूछ रहे हैं कि पूरी परफॉरमेंस उन्हें कब देखने को मिलेगी. प्रियंका हमेशा की तरह गोल्डन कलर की ड्रेस में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं और उनकी परफॉरमेंस को निक जोनस के साथ उनके दोनों भाई भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें: कॉमेडियन के लिए आगे के लिए कैसी है राह? वीर दास ने NDTV से की बात

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध