पापा की मौत के 6 दिन बाद प्रियंका चोपड़ा ने मां के लिए रखी थी शानदार बर्थडे पार्टी, जॉन अब्राहम थे सरप्राइज गिफ्ट !

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल में एक बातचीत के दौरान प्रियंका की आने वाली फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रियंका ने पिता के निधन के 6 दिन बाद मां के लिए रखी थी शानदार बर्थडे पार्टी
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म SSMB 29 के साथ भारतीय सिनेमा में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी मां मधु चोपड़ा ने लेहरे रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में बेटी की फिल्म के अलावा पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की. उसी बातचीत के दौरान मधु ने यह भी याद किया कि कैसे पति के निधन के तुरंत बाद, प्रियंका ने उन्हें एक स्पेशल सरप्राइज के तौर पर जॉन अब्राहम के साथ बर्थडे की पार्टी दी थी. मधु चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका ने उनके पति के जाने के ठीक छह दिन बाद उनके लिए बर्थडे पार्टी रखने की जिद की.

मधु ने बताया, "उनका निधन 10 जून को हुआ था और मेरा जन्मदिन 16 जून को आता है. मैं 60 साल की हो रही थी और उन्होंने मेरे लिए एक बड़ी पार्टी की प्लानिंग बनाई थी. उनकी बीमारी की वजह से पूरा परिवार पहले से ही वहां मौजूद था. उनके निधन के बाद हम शोक मना रहे थे लेकिन प्रियंका ने जोर देकर कहा कि हमे पार्टी करनी चाहिए और सभी को रुकने के लिए कहा. उसने कहा, 'यही तो पापा भी चाहते थे'." 

मधु ने खुलासा किया कि वह जॉन अब्राहम की फैन हैं और बताया, "प्रियंका ने जॉन से आधी रात को आने की रिक्वेस्ट की थी वो भी बर्थडे गिफ्ट की तरह पैक होकर. जरा सोचिए! प्रियंका ने कहा, 'नहीं, मम्मी का यह पल खास होना चाहिए.' यह डीजे और संगीत के साथ एक बहुत ही मजेदार पार्टी थी. लेकिन परिवार के बाकी लोग उदास होकर बैठे थे, कह रहे थे, 'उसे देखो! वह नाच रही है! क्या वह अपने पति के लिए दुखी नहीं है?' इस बीच, मैं सोच रही थी, 'मेरी बेटी ने यह सब किया. मेरे बच्चों ने बहुत कोशिश की. वे सभी पीड़ित और दुखी हैं, लेकिन वह इस तरह से अपने पापा का सम्मान कर रही है.' प्रियंका ने यहां तक ​​कहा, 'मैं उनकी इच्छा का सम्मान कर रही हूं और बेहतर होगा कि आप उनके साथ चलें'. वह ऐसी ही इंसान हैं.'

Advertisement

मधु ने आगे बताया कि जॉन बो टाई पहने हुए आए और बहुत प्यारे लग रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने जन्मदिन की पार्टी की कोई तस्वीर ली है तो मधु ने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि किसी ने उस पल को कैद करने के बारे में सोचा भी था या नहीं.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा का आने वाले प्रोजेक्ट्स

प्रियंका अब एसएस राजामौली की एसएसएमबी 29 में दिखाई देंगी. इसमें महेश बाबू भी हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म इंडियाना जोन्स जैसी ही एक एक्शन-एडवेंचर है और इसे इस साल जनवरी में हैदराबाद में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा, उनके पास जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ हेड्स ऑफ स्टेट और रुसो ब्रदर्स की सीरीज सिटाडेल का दूसरा सीजन भी पाइपलाइन में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Australia Film Culture: फिल्मों में भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता कितना पुराना?