प्रियंका चोपड़ा क्यों लगती हैं इतनी खूबसूरत? एक तस्वीर ने खोल दिया सारा सीक्रेट

प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द एसएस राजामौली की फिल्म SSMB में महेश बाबू के साथ नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया खूबसूरती का राज
Social Media
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने सोशल मीडिया पर अपना स्किनकेयर सीक्रेट शेयर किया है. अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सरल, लेकिन प्रभावी ब्यूटी प्रैक्टिस का खुलासा किया जो उनके चेहरे पर नमी और ताजगी बनाए रखने में मदद करती है. अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट-स्किनकेयर ग्लो की एक झलक शेयर की जिसमें वह अपनी शाइनी स्किन दिखा रही हैं. ‘बेवॉच' एक्ट्रेस ने फेस शीट मास्क लगाए आराम करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की.

तस्वीर में देसी गर्ल बिस्तर पर आराम करते हुए दिखाई दे रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. अभिनेत्री ने बेटी के साथ शेयर की गई तस्वीर का कैप्शन दिया, "घर".

प्रियंका ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की ये फोटो.

दिल को छू लेने वाली तस्वीर में मां-बेटी की जोड़ी एक-दूसरे को प्यार से निहारते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस एक ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि छोटी मालती एक फ्लोरल ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं. तस्वीर में प्रियंका अपनी बेटी को प्यार से गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं.

प्रियंका और मालती

प्रियंका हाल ही में जयपुर गई थीं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी ट्रिप की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. उन्होंने वीडियो और तस्वीरों के जरिए अपने जयपुर दौरे की कुछ झलक दिखाई. हवा महल की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बहुत सुंदर".

प्रियंका ने किताब पढ़ते हुए महारानी गायत्री देवी की तस्वीर भी शेयर की. इसकी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "अभी भी उनके प्रति बहुत जुनूनी हूं. लगभग 25 साल पहले उनसे मिलने का सौभाग्य मिला."

एक्ट्रेस के काम की बात करें तो वह एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी. प्रियंका "हेड्स ऑफ स्टेट" में भी दिखाई देंगी, जिसमें वह इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा, वह “द ब्लफ” में 19वीं सदी के कैरिबियन समुद्री डाकू का किरदार निभाने वाली हैं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: 'ऑपरेशन लंगड़ा', प्रहार तगड़ा! यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर | BREAKING NEWS