प्राइम वीडियो की नई रिलीज एक्शन कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट रिलीज हो गई है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. फिल्म में जॉन सीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra on Vada Pav vs Hot Dog) भी लीड रोल में हैं. इसी बीच फिल्म के प्रीमियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें रेड कार्पेट पर रैपिड फायर राउंड में प्रियंका चोपड़ा से अलग अलग खाने की डिशेज का नाम लिया गया, जिसमें से उन्हें चुनाव करना था. वहीं एक ऑप्शन में मुंबई के आइकॉनिक वड़ा पाव की जगह एक्ट्रेस ने हॉट डॉग को चुना, जिस पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ट्रोल होने के बाद रिएक्शन दिया है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वाह भाई! पता ही नहीं था कि देसी होने का भी कोई सिलेबस होता है. बात इतनी भी गंभीर नहीं है. #वड़ापाव बनाम #हॉटडॉग."
वीडियो की बात करें तो सवाल-जवाब के सेशन में प्रियंका चोपड़ा से एम्पानाडा और समोसे में से एक चुनने को कहा गया, तो उन्होंने कहा, "यह मूड पर निर्भर करता है." जब उनसे एनचिलाडा और चिकन टिक्का मसाला में से एक चुनने को कहा गया, तो उन्होंने बस इतना कहा, "दोनों" लेकिन उनकी ईमानदारी से कही गई यह बात, "मुझे वड़ा पाव बहुत पसंद है, लेकिन हॉट डॉग मेरी कमज़ोरी है", ने ऑनलाइन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोगों ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया.
इसके बाद एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर पुष्पेक सिद्धू ने वीडियो को एडिट करके शेयर किया तो सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन सामने आया.