प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने बेटी मालती के साथ सेलिब्रेट की पहली दिवाली, वायरल हुईं खूबसूरत फैमिली Pics

हर साल की तरह इस साल भी प्रियंका चोपड़ा की दिवाली शानदार रही. ये सेलिब्रेशन और खास इसलिए था क्योंकि इस बार निक और प्रियंका ने अपनी बेटी के साथ दिवाली मनाई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रियंका चोपड़ा की दिवाली फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट तक सभी सितारों ने दिवाली बड़े ही धूमधाम से मनाई. वहीं हाल ही में 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की पति निक जोनस और उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की दिवाली मनाते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. इस कपल के सेलिब्रेशन का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन थीं उनकी लाडली. हालांकि उनके चेहरे को रेड हार्ट इमोजी से हाइड किया गया था. बता दें, हर साल की तरह इस साल भी प्रियंका चोपड़ा की दिवाली शानदार रही. ये सेलिब्रेशन और खास इसलिए था क्योंकि इस बार निक और प्रियंका ने अपनी बेटी के साथ दिवाली मनाई.

हाल ही में निक जोनस ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ दिलकश तस्वीरें साझा कीं. इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए निक ने लिखा, 'मेरे प्यार के साथ इतना प्यारा दिवाली सेलिब्रेशन. आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं, आप सभी को खुशी और रौशनी भेज रहे हैं'. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और मालती एक साथ दिवाली की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में देसी गर्ल जहां बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं निक भी हैंडसम दिख रहे हैं. जबकि मालती पापा-मम्मी को कंप्लीट करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

दिवाली के इस सेलिब्रेशन में तीनों ऑफ व्हाइट कलर के अटायर में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए. प्रियंका ने जहां व्हाइट एंब्रॉयडरी वाला शरारा सेट और मैचिंग व्हाइट डुपियन केप पहना था, वहीं  निक ने व्हाइट एंब्रॉयडरी वाला कुर्ता और पैंट सेट चुना. क्यूट मालती ने व्हाइट एंब्रॉयडरी वाला खूबसूरत एथनिक आउटफिट पहना था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर डालते ही देसी गर्ल की ये तस्वीरें वायरल हो गईं. फैंस ने तीनों पर जमकर प्यार लुटाया. प्रियंका ने लव इमोटिकॉन पोस्ट किया तो एक फैन ने लिखा, 'ओएमजी, ये तस्वीरें सब कुछ हैं. बहुत खूबसूरत. आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं'. वहीं एक और फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि, 'थोड़ी सी झलक से मैं बता सकता हूं कि बच्ची बेहद सुंदर है'. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका आखिरी बार द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स में दिखाई दी थीं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?