प्रियंका चोपड़ा के छोड़ते ही बंद हो रहा है उनका रेस्त्रां, 10 दिन में लग जाएगा ताला

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में पार्टनरशिप में एक रेस्त्रां खोला था. अब खबर है कि वो बहुत ही जल्द बंद होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रियंका चोपड़ा के निकलते ही बंद हुआ रेस्त्रां
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का न्यूयॉर्क में पुराना रेस्टोरेंट सोना बंद होने जा रहा है. भारतीय कुजीन में मॉर्डनिज्म का तड़का लगाने के लिए मशहूर यह रेस्टोरेंट 30 जून को अपना आखिरी ब्रंच सर्व करेगा. रेस्त्रां बंद होने की खबर प्रियंका की पार्टनरशिप खत्म करने और इस पार्टनरशिप से बाहर निकलने के करीब एक साल बाद आई है. सोना नाम के इस रेस्त्रां से जुड़ी ये अपडेट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बाहर आई. रेस्तरां ने 19 जून को एक स्टेटमेंट जारी कर अपने चैप्टर के खत्म होने की अनाउंसमेंट की. इसमें लिखा था, "तीन से ज्यादा शानदार साल के बाद अब सोना बंद हो रहा है. हमारे दरवाजे से गुजरे हर व्यक्ति के लिए हमारे मन में बहुत प्यार और ग्रैटिट्यूड है. आपकी सेवा करना हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है".

इसमें आगे कहा गया है, "सोना की आखिरी सर्विस रविवार 30 जून को ब्रंच होगी." रेस्त्रां का उद्घाटन तीन साल पहले एक भारतीय पूजा समारोह के साथ हुआ था. इसमें प्रियंका और उनके पति निक जोनस शामिल हुए थे. इसमें अक्सर मिंडी कलिंग, अनुपम खेर, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जैसी हस्तियां शामिल हुई थीं. रेस्त्रां ने मेहमानों को केरल रोस्ट चिकन, कद्दू कोफ्ता और पनीर लबाबदार जैसे व्यंजनों के साथ भारतीय खाने की दुनिया में ले जाया गया. उन्होंने कई तरह के कॉकटेल भी परोसे.

प्रियंका ने न्यूयॉर्क में मनीष गोयल के साथ मिलकर रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर इस जगह की झलकियां शेयर करती रहती थीं जिसमें खूबसूरती से परोसे गए खाने से लेकर वोडका पानी पुरी तक के कई तरह के खाने के ऑप्शन शामिल थे. इसके बंद होने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

Advertisement

प्रियंका ने खुद को अलग किया

इस रेस्त्रां के खुलने के दो साल बाद प्रियंका ने इस बिजनेस से दूरी बना ली. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्रियंका ने अपने बिजनेस पार्टनर मनीष के साथ अनबन की खबरों के बीच SONA के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी. रेस्त्रां मालिक ने अनाउंस किया कि प्रियंका के बिजनेस से दूर होने के बाद भी “सोना पर उनकी छाप थी”  वह आगे बढ़ने के लिए क्रिएटिव पार्टनर ना होने के बावजूद SONA परिवार में बनी हुई हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद