इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर आए दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं हाल ही में प्रियंका मां बनी हैं. जिसकी देखभाल निक और प्रियंका दोनों मिलकर कर रहे हैं. बता दें की प्रियंका की बेटी से मिलने उनकी अब नानी मां आईं हैं. जी हां प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु अपनी नातिन से मिलने के लिए विदेश गई हुई हैं. जिसकी तस्वीर प्रियंका ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी मां और अपनी बेटी की साथ एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की मां मधु बेटी को गोद में उठाकर बेहद खुश होती नजर आ रही हैं. उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है. बता दें की प्रियंका चोपड़ा की मां का आज जन्मदिन है. प्रियंका द्वारा शेयर की गई इस खूबसूरत तस्वीर पर मां मधु ने धन्यवाद किया है साथ ही वे लिखती हैं. धन्यवाद ये जन्मदिन मेरा सबसे खास जन्मदिन में से एक है. सबकुछ बदल गया है.
आपको बता दें की साल 2018 में प्रियंका ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ शादी रचाई थी. वहीं शादी के चौथे साल दोनों अपनी बेटी को लेकर काफी खुश हैं. दोनों मिलकर बेटी की देखभाल करते हैं. बता दें की प्रियंका की बेटी का नाम Malti Marie Chopra Jonas है.
VIDEO: करीना कपूर मुंबई में हुईं स्पॉट, नजर आया कूल लुक