प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपनी बेटी की फोटो, रोटी बेलती दिखी क्यूट मालती

प्रियंका चोपड़ा के घर आने से पहले किचन में चल रही थी भिंडी की सब्जी और रोटी बनाने की तैयारी. देखें किचन में कैसा था माहौल ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा की मम्मी ने बनाई भिंडी की सब्जी
Instagram
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने पिछले कुछ दिनों की झलक दिखाई. देसी गर्ल की इस पोस्ट से आप जान सकते हैं कि वह दिल से कितनी देसी हैं. प्रियंका ने कुल नो चीजें शेयर की. इनमें फोटो और वीडियो दोनों मिक्स हैं. पहली फोटो में प्रियंका ने देखा कि वो किस तरह स्टंट के लिए तैयार होती हैं. दूसरी तस्वीर में उनकी लाडली मालती रोटी बनाती दिख रही हैं. तीसरी तस्वीर में उन्होंने द ब्लफ के लिए अपनी इंस्पिरेशन की झलक दिखाई. चौथे नंबर पर एक वीडियो है इसमें आप देखेंगे प्रियंका को घर पर फुल देसी मील तैयार हो रही हैं. मम्मी भिंडी की सब्जी बनाने की तैयारी करती दिख रही हैं तो वहीं टीम की एक मेंबर आटा गूंधती दिख रही हैं. प्रियंका ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह घर पहुंची तो उनकी मां ने उनके लिए ये तैयारी सेट की हुई थी. 

इससे अगले वीडियो में प्रियंका और मालती को क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है. दोनों माइक में साथ-साथ गाती दिख रही हैं. अगली तस्वीर में प्रियंका की मम्मी के हाथ में भिंडी की सब्जी और उनके साथ खड़ी महिला के हाथ में रोटी दिख रही है. इसके बाद उन्होंने सेट की झलक दिखाई. बताया कि उनकी नजर ओलंपिक गेम्स पर भी है और आखिर में अपनी सेल्फी दिखाई. बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रियंका द ब्लफ की शूटिंग खत्म करने में जुटी हैं. वो अक्सर ही सेट से और वैनिटी वैन से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: डर्टी बाबा के नए गुनाह, आश्रम में छात्राओं का नर्क, Call Recording से खुलासा