850 करोड़ नेटवर्थ वाली प्रियंका चोपड़ा का कहां जाता है पैसा? वीडियो शेयर कर दी जानकारी

850 करोड़ के नेटवर्थ वाली 42 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर बताया कि उनका पैसा कहां जा रहा है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उनका पैसा कहां जाता है?
नई दिल्ली:

42 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा का नेटवर्थ 850 करोड़ का है. वहीं उनके पास आलीशान घर और महंगी गाड़िया हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उनका पैसा कहां जा रहा है? उन्होंने सोशल मीडिया पर हाल ही में बच्चों का एक मजेदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में बच्चे हंसते और खेलते नजर आए. पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका पैसा कहां जाता है? शेयर वीडियो के स्क्रीन पर "आपके सारे पैसे कहां जाते हैं" लिखा दिखाई दिया. एक बच्चा अपने पेट की ओर इशारा करता है, जबकि दूसरा अपने पेट से खेलता हुआ दिखाई देता है.

पीसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो को शेयर किया. सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री ने पति निक जोनास, बेटी मालती और पालतू पेट के साथ घर पर अपने प्री-क्रिसमस इवेंट की एक झलक शेयर की थी. 

priyanka chopra
Photo Credit: priyanka chopra

पहली तस्वीर में प्रियंका अपने पति निक के बगल में बैठी हैं और रोमांटिक पल साझा करती दिखाई दीं. तस्वीरों में निक और प्रियंका साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इवेंट के लिए अभिनेत्री ने शानदार रेड कलर की आउटफिट पहना. वहीं, निक काले रंग के सूट में सहज रूप से स्टाइलिश दिख रहे थे. अभिनेत्री ने पोस्ट को "होम" कैप्शन के साथ शेयर किया था. 

Advertisement
Advertisement

एक तस्वीर में प्रियंका और निक की लाडली मालती खेलती दिखाई दी। अंतिम तस्वीर में निक मजेदार अंदाज में पोज देते नजर आए. हाल ही में प्रियंका और निक सउदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत किए. कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए अभिनेत्री को मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए, चोपड़ा ने लिखा था, "रेड सी फिल्म फेस्टिवल, इस अद्भुत सम्मान के लिए धन्यवाद। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई.“ प्रियंका जल्द एक्शन-थ्रिलर ‘सिटाडेल' के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनकी झोली में फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा' भी है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syria में लगातार आगे बढ़ रही Israel की सेना, Qunaitra पर किया कब्जा | NDTV India