महाकुंभ पहुंची प्रियंका चोपड़ा की मां, गंगा किनारे हाथ जोड़े दिए मधु चोपड़ा ने पोज, बोलीं- 'हर-हर गंगे'

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा पहुंची, जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ पहुंची प्रियंका चोपड़ा की मां मधु
नई दिल्ली:

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचीं ‘देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने सोशल मीडिया एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह गंगा किनारे हाथ जोड़े नजर आईं. सोशल मीडिया पर सक्रिय मधु चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हर हर गंगे! गंगाजी के किनारे नाइट वॉक." तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा की मां पवित्र गंगा नदी के किनारे हाथ जोड़े मुस्कुराती दिखाई दीं. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर की गई एक अन्य तस्वीर में वह आसमान की ओर निहारती दिखाई दीं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “आसमान में दिख रहे ग्रहों के परेड को देख रही हूं.“

बता दें, महाकुंभ में फिल्म जगत की कई हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं. इनमें अनुपम खेर, ममता कुलकर्णी, सिद्धार्थ निगम, भाग्यश्री और रेमो डिसूजा समेत अन्य का नाम शामिल है.

Advertisement

अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया था, साथ ही उन्होंने आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया था. खेर ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से एक वीडियो साझा करते हुए इसे जादूनगरी बताया था. अभिनेता ने यह भी बताया था कि यहां उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर हैं और प्रसन्नता है। इसके साथ ही यहां आध्यात्मिक महोत्सव है.

Advertisement

अभिनेता ने महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की और बताया कि उनसे मुलाकात और महाकुंभ में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की तारीफ की और सीएम योगी का आभार भी जताया था.

Advertisement

वहीं, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास लिया है. भगवा वस्त्र में तस्वीरें और वीडियोज साझा कर उन्होंने प्रशंसकों को यह जानकारी दी थी. जूना अखाड़ा ने ममता को नया नाम 'यामाई ममता नंद गिरि' भी दिया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Coastal Road: 10 मिनट में Bandra से Marine Drive... मुंबई कोस्टल रोड के बारे में सब कुछ