प्रियंका चोपड़ा ने अपने 20 साल पुराने लुक का उड़ाया मजाक, जानते हैं किस फीचर पर शर्मिंदा हो रही थीं देसी गर्ल

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक 20 साल पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपने लुक का मजाक भी उड़ाया और उस पर दुख भी जताया. जानती हैं किस फीचर को लेकर एंबेरेस हुईं देसी गर्ल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा को याद आई 20 साल पुरानी फिल्म
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार और अपनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही यूएस में रहती हैं लेकिन बॉलीवुड से भी दूर नहीं. देश बदल गया हो लेकिन दिल से वो देसी ही हैं. अभी फिलहाल हम इस बात की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 20 साल पुरानी याद ताजा की. प्रियंका ने सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 20 साल हो गए रानी बने हुए. लेकिन जरा मेरी आईब्रोज को देखिए. इसके साथ प्रियंका ने एक सैड और एक लाफ्टर इमोजी इस्तेमाल किया.

प्रियंका ने शेयर की ये तस्वीर

बता दें कि अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान की ये फिल्म साल 2004 में आई थी. इस फिल्म में एक मस्तीभरा लव ट्राएंगल दिखाया गया था. लव ट्राएंगल भी क्या प्यार तो सलमान करते थे प्रियंका से लेकिन अक्षय बीच में बस पंगे कर रहे थे. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. प्रियंका-अक्षय-सलमान की तिकड़ी की केमिस्ट्री और टाइमिंग सभी को खूब पसंद आई. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो चुके हैं. प्रियंका अपने 20 साल पुराने लुक को देखकर भी खुद पर हंस रही थीं. वैसे भी एक्ट्रेसेज का लुक बदलता रहता है और इतने साल में प्रियंका का लुक काफी चेंज हुआ है.

इस वक्त चल रहे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका 'द ब्लफ' की शूटिंग कर रही हैं. सलमान खान के पास सिकंदर है और अक्षय कुमार की खेल खेल में जल्द रिलीज होने वाली है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman EXCLUSIVE: Viksit Bharat के चलते 2047 में Economy कहां पर होगी? FM से जानिए