DDLJ फिल्म का 'मेंहदी लगा के रखना गाने' का अंग्रेजी वर्जन सुन Priyanka Chopra की छूटी हंसी, देखें वीडियो

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म के गाने का अंग्रेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर प्रियंका चोपड़ा का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
DDLJ के अंग्रेजी वर्जन में गाने को सुन प्रियंका हुई आउट ऑफ कंट्रोल
नई दिल्ली:

साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' (DDLJ) का खुमार अभी तक लोगों के सर चढ़कर बोलता है. फिल्म के डायलॉग्स के साथ ही फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आए. 25 साल बाद भी इस फिल्म के गाने लोगों की फेवरेट लिस्ट में एड़ हैं. वहीं अब Jay Sean ने इस गाने का अंग्रेजी वर्जन निकाला है. जिसे सुन कर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का हंस हंस कर बुरा हाल हुआ है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है.

अंग्रेजी वर्जन को सुन प्रिंयका का हुआ बुरा हाल 
Jay Sean अपनी क्रिएटिविटी को लेकर काफी पॉपुलर हैं. वे अपने वीडियो के जरिए से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. वहीं इस बार उन्होंने फैंस के दिल के सबसे करीब फिल्म को मनोरंजन के लिए चुना है. Jay Sean ने  'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का सबसे हिट गाना 'मेंहदी लगा के रखना' का अंग्रेजी वर्जन गाया है. वायरल हो रही इस वीडियो में गाने के लिरिक्स सबटाइटल में देखे जा सकते  हैं. जैसे ही इस वीडियो पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की नजर पड़ी वह इसे देखते ही जोरों से हंसने लगीं. उन्होंने जय के रिक्रिएट वीडियो पर कमेंट भी किया है. जो काफी मजेदार है. जय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement


इस प्रोजक्ट पर कर रही हैं काम 
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Movies) के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'द व्हाइट टाइगर' में देखा गया था. प्रियंका का खुद का प्रोडक्शन हाउस है. जिसका नाम है 'पर्पल पेबल्स पिक्चरर्स'  है. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत वेंटिलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज पिंक, द व्हाइट टाइगर जैसी शानदार फिल्में रिलीज की गई हैं. बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने अपनी हेयरब्रॉन्ड 'एनोमली' भी लॉन्च किया है साथ ही वे अपने रेस्टोरेंट 'सोना' को लेकर भी चर्चाओं में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका