Priyanka Chopra Valentine Celebration Pics: 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पूरी दुनिया ने मनाया. हालांकि सेलेब्स का अभी तक वेलेंटाइन सेलिब्रेशन खत्म नहीं हुआ है. इसके चलते वह इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की, जो फैंस के साथ अक्सर नया अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं इस बार उनके पोस्ट में निक जोनस और मालती मैरी के अलावा शादी की तस्वीर भी देखने को मिली है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं लोग उन्हें कपल गोल्स सेट करने वाले क्यूटी करते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा का लेट वेलेंटाइन पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने सात तस्वीरें शेयर की है. वहीं कैप्शन में लिखा, मेरा हमेशा के लिए वैलेंटाइन. तुम्हारा दिल रास्ता जानता है, उस दिशा में दौड़ो.- रूमी. इस पोस्ट पर शेयर करते ही फैंस का रिएक्शन आया है और उन्होंने कपल की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, जिस तरह वो आपको देखते हैं वह खूबसूरत है. दूसरे यूजर ने लिखा, निक जीजू ग्रीन फ्लैग हैं हमेशा के लिए.
तस्वीरों में शादी की फोटो पर टिकी निगाहें
तस्वीरों की बात करें तो पहली फोटो में एक्ट्रेस पति निक जोनस के साथ सेल्फी लेती हुई दिख ही हैं. दूसरा एक वीडियो है, जिसमें कुछ गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. तीसरी तस्वीर में एक फैशन ब्रांड का गिफ्ट है. चौथी तस्वीर मालती मैरी का हाथ नजर आ रहा है. पांचवी फोटो भी मालती की है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं. छठी खाने से जुड़ा एक फोटो है. सातवीं और आखिरी तस्वीर प्रियंका चोपड़ा की शादी की है, जिसमें निक जोनस उन्हें निहारते हुए दिख रहे हैं.
मनाया था बेटी मालती मैरी का दूसरा बर्थडे
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में हॉलीवुड सिंगर और एक्टर निक जोनस से शादी की थी. वहीं सरोगेसी के जरिए 2022 में कपल ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत किया था. जबकि हाल ही में जनवरी 15 को मालती दो साल की हो गई हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन पोस्ट शेयर किया था.