Jee Le Zaraa में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे ईशान खट्टर

फिल्म जी ले जरा (Jee Le Zaraa) लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है. पिछले अगस्त इस फिल्म की घोषणा कर दी गई थी. वहीं अब फिल्म के सभी सितारों के नाम भी कन्फर्म हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Jee Le Zaraa में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगे ये सितारे
नई दिल्ली:

फिल्म जी ले जरा (Jee Le Zaraa) लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है. पिछले अगस्त इस फिल्म की घोषणा कर दी गई थी. वहीं अब फिल्म के सभी सितारों के नाम भी कन्फर्म हो गए हैं. सोर्स की माने तो इस फिल्म में तीन बड़ी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम सामने आया है. वहीं फैन्स तो इन एक्ट्रेस के नाम पता चलने पर ही वे फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं बता दें कि इन बड़ी एक्ट्रेसेस के अलावा फिल्म में यंग स्टार ईशान खट्टर भी नजर आएंगे. हाल ही में सभी सितारों के नाम पर मुहर लग गई है. 

बता दें कि ईशान खट्टर का इस फिल्म में अहम किरदार बताया जा रहा है. फिल्म एक दूसरे से साथ शूट की जानी है, लेकिन आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी के कारण फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोन करना पड़ा है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट अब इस साल कोई फिल्म शूट नहीं करेंगी वे डिलीवरी के बाद अगले साल सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगी. इसके साथ ही वे कहती हैं कि यह एक बड़ी फिल्म है इसे वे ऐसे ही नहीं जाने देंगी. 

तीन बड़ी एक्ट्रेस के नाम सामने आने के बाद अब फैन्स को बड़े मेल स्टार्स का नाम भी जानना है. फिलहाल तो मेल स्टार्स का नाम सामने नहीं आया है,लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म में और भी कई बड़े सितारे नजर आएंगे. यह फिल्म एक बिग बजट फिल्म होने वाली है. इसलिए फिल्म का इंतजार सिर्फ दर्शकों को ही नहीं है बल्कि काम कर रहे सितारों को भी है. 

VIDEO: फिल्म 'सीता रामम' के हीरो दुलकर सलमान बोले- 'मणिरत्नम के साथ काम करना आईआईटी...'

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' पर बवाल जारी, CM Yogi का Action शुरू | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon