प्रियंका चोपड़ा ने खोला राज, बालकनी मे कूद गया था लड़का, पापा ने खिड़की पर लगवा दी थीं सलाखें

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल के दो एपिसोड हाल ही में रिलीज हुए हैं. एक इंटरव्यू प्रियंका चोपड़ा ने खुद को लेकर चौंकाने वाली बातें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रियंका चोपड़ा ने अपने बारे में बताईं दिलचस्प बातें
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज 'सिटाडेल' के दो एपिसोड अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुए थे. इस वेब सीरीज को लेकर प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ हो रही है और उनके एक्शन सीन को खास तौर पर काफी सराहा जा रहा है. दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनी इस वेब सीरीज में उनके साथ रिचर्ड मैडन भी नजर आ रहे हैं. इसके कुल छह एपिसोड आएंगे. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है कि जब वह सोलह साल की थीं तो उनके पिता ने खास वजह से खिड़की पर सलाखें लगवा दी थीं.

'द हॉवर्ड स्टर्न शो' में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मेरे पिताजी बहुत पैरनॉयड थे क्योंकि उन्होंने 12 साल की एक बच्ची को ब्रेड्स के साथ अमेरिका भेजा था और कूल रहने की कोशिश कर रहे थे. अमेरिकी हार्मोनों और फूड के साथ मैं भारत लौटी. मैं अपने पिता की 16 साल की उम्र की लड़की की अपेक्षा से कुछ ज्यादा मैच्योर थी. मैं भारत और खासकर छोटे से कस्बे में लौटी तो यहां भी बिल्कुल उसी तरह अपनी मस्ती में रहती जैसे अपने अमेरिकी हाई स्कूल में रहती थी. लड़के मेरा पीछा करते हुए मेरे घर तक आ जाते थे. उनमें से एक तो रात को मेरी बालकनी में ही कूद गया. फिर मेरे पिता ने खिड़की पर सलाखें लगवा दीं, सारी जींस जब्त कर ली गईं और कहा कि तुम्हें भारतीय सूट पहनने होंगे. मेरे पास एक ड्राइवर था मुझे हर जगह ले जाता था. मैं सब समझ रही थी लेकिन फिर मेरा करियर परवान चढ़ा.'

प्रियंका चोपड़ा ने बताया, 'मुझे इसकी गंभीरता समझ में नहीं आई. मुझे लगता था कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. मैं इसके बारे में अब सोचती हूं...लेकिन उस दिन जब कोई मेरे बेडरूम के बाहर था. वह मेरी बालकनी में कूद गया था और मैंने उसे देखा और चिल्लाई और अपने पिता के पास गई. जैसे ही मेरे पिता आए तो वह वहां से भाग गया. अगले दिन मेरे पापा ने मुझसे कहा, 'तुम्हें रूल्स की जरूरत है.' मैं अपने जीवन के उन दो वर्षों में बहुत घमंडी थी. खासकर जब मैं भारत वापस आई थी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election 2024: HT Summit में Donald Trump की जीत पर क्या बोले S Jaishankar?