न्यूयॉर्क के अपने सोना रेस्तरां में खाना बनाना सिख रही हैं प्रियंका चोपड़ा, कबाब बनाने में सेफ ने यूं की मदद 

प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अपने रेस्तरां सोना की झलक फैंस को दिखाया. वह किचन एरिया में सेफ की मदद करती दिखीं. वीडियो की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा ब्राउन कलर के सूट में नजर आईं. वह कबाब की सिंक पकड़े दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
न्यूयॉर्क के अपने सोना रेस्तरां में खाना बनाना सिख रही हैं प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने न्यूयॉर्क में अपने रेस्तरां सोना (Sona Restaurant New York) की झलक फैंस को दिखाया. वह किचन एरिया में सेफ की मदद करती दिखीं. वीडियो की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा ब्राउन कलर के सूट में नजर आईं. वह कबाब की सिंक पकड़े दिख रही हैं. वह इसे हाथ में लिए फैंस से इसे घर पर न आज़माने का आग्रह करती नजर आ रही हैं. सेफ से इंट्रोड्यूस कराते हुए वह कहती हैं, मुझे बनाना सिखाओ. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सोना न्यूयॉर्क बिहाइंड द सीन. 

 उन्होंने बुर्राटा बटर चिकन पिज्जा जैसी व्यंजनो को चखा. उन्होंने एवोकैडो भेल बनाने की भी कोशिश की और चाट मसाला के लिए अपना सॉफ्ट कॉर्नर शेयर किया. यह भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाला बेहतरीन मसालों का मिश्रण है. उन्होंने सोना की टीम की तारीफ करते हुए लिखा, मुझे यहां खाना बहुत पसंद है.

प्रियंका हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ न्यूयॉर्क गई थीं. मालती और निक के अलावा उनके कुछ दोस्त भी उनके साथ थे. प्रियंका ने मार्च 2021 में अपने दोस्त मनीष गोयल के साथ अपना रेस्टोरेंट खोला था. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi