प्रियंका चोपड़ा हुईं घायल, स्टंट करते हुए गर्दन में लगवा ली चोट, वायरल तस्वीर में दिखा हाल

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाया कि फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते हुए वे घायल हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा हुईं घायल, स्टंट करते हुए गर्दन में लगवा ली चोट, वायरल तस्वीर में दिखा हाल
प्रियंका चोपड़ा हुईं घायल
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' को लेकर चर्चाओं में हैं. एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान की तस्वीरें अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह चोटिल नजर आ रही हैं. प्रियंका फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में 'द ब्लफ' की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की उसमें उनकी गले पर बड़ा सा कट का निशान साफ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ये मेरे प्रोफेशनल फ्रंट का एक बड़ा जोखिम है." इसके आगे उन्होंने फिल्म का नाम लिखते हुए बताया कि उन्हें यह चोट स्टंट करते वक्त लगी.

'द ब्लफ' की बात करें तो इसमें प्रियंका समुद्री डाकू का किरदार निभा रही हैं जो अपने परिवार की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. फिल्म में वह कार्ल अर्बन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसका निर्देशन फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने किया है. प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार 'लव अगेन' में दिखाई दी थीं. वह जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में जॉन सीना और इद्रिश इल्बा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. हाल ही में प्रियंका ने इस फिल्म की शूटिंग फ्रांस में की थी. इसके अलावा उनके पास 'सिटाडेल 2' भी है.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी पर दिखाया कैसी है चोट

'द ब्लफ' की शूटिंग से पहले प्रियंका ने कलाकारों और क्रू के साथ यॉट पार्टी का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "जब मैं कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करती हूं तो मेरे लिए यह जानना बहुत जरूरी होता है कि इसे बनाने के लिए जो लोग साथ आते हैं. वे बेहतरीन हैं. हम अपने परिवार और घरों से दूर, एक साथ बहुत समय बिताते हैं, उस आर्ट के बारे में ही सोचते हैं, उसे जीते हैं, जिसके लिए हम कंट्रीब्यूट कर रहे हैं."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New CJI Justice BR Gavai Oath Ceremony: देश के 52वें CJI बने जस्टिस बी आर गवई | President Murmu