प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी के शोबिज में आने पर आया निक जोनस का रिएक्शन, बोले- यह कल्पना करना भी डरावना है...

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने हाल ही में बताया कि पेरेंट्स का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों की रक्षा करें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेटी मालती मैरी के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने पर निक जोनस ने कही ये बात
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा के पति और पॉपुलर सिंगर निक जोनस ने हाल ही में बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के शोबिज की दुनिया में कदम रखने पर अपनी बात रखी. द कैली क्लार्कसन शो में अपीयरेंस में निक जोनस से होस्ट ने पूछा कि बच्चों को कम उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाने की अनुमति क्यों दी जानी चाहिए. इस पर सिंगर ने कहा कि यह फैसला जब मालती बड़ी हो जाएगी तो उस पर होगा. उन्होंने कहा, हमने इस बारे में बहुत बात की है. यह उसकी च्वॉइस होगी. हमारी 3 साल की बेटी है और उसे गाना बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि उसका करियर एंटरटेनमेंट में बेहतरीन होगा. 

आगे सिंगर ने कहा, एक पेरेंट के तौर पर यह सोचना भी डरावना है कि मैं और मेरी पत्नी अपने करियर में किन-किन परिस्थितियों से गुजरे हैं. जीवन में आपका एक काम अपने बच्चों की सुरक्षा करना है, लेकिन साथ ही उन्हें उड़ने और अपना जीवन जीने देना भी है.”

इससे पहले बेटी के साथ वक्त बिताने को लेकर जोनस कौन से पीपल के साथ हुए इंटरव्यू में निक जोनस ने यह भी बताया कि वह उनके भाई जो जोनास को 'गो' कहकर बुलाती हैं. जोनस ब्रदर्स की पॉपुलैरिटी पर बेटी मालती मैरी के रिएक्शन पर बात करते हुए सिंगर ने कहा,"मेरी बेटी एक जागरूक है. मुझे लगता है कि मैंने उसे एक दिन नया सिंगल सुनाया था. उसने कवर आर्ट देखा और वह बोली, 'ओह, यह अंकल केविन और अंकल गो हैं.' मैंने कहा, 'हां, हम एक बैंड में हैं, इसे जोनास ब्रदर्स कहते हैं.' उसने कहा, 'द डोनट ब्रदर्स'."

Advertisement

निक ने कहा कि वह अपने "सबसे अच्छे सेल्फ" को महसूस कर सकते हैं, लेकिन मालती "मोआना और माउई" खेलना चाहती है. उन्होंने कहा, "मेरे लिए एक पिता होने और इस तरह के काम को बैलेंस करने का सबसे अच्छा हिस् है. और यह शायद ही यह मेरे लिए काम है. यह है कि आप दुनिया के टॉप पर अपने सबसे अच्छे सेल्फ की तरह महसूस कर सकते हैं, और उसे इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. वह मेरे साथ मोआना और माउई खेलना चाहती है, और यह मेरे लिए किसी भी चीज से ज्यादा मायने रखता है, उसके साथ बिताया गया समय. और सिर्फ यह फैक्ट कि जब मैं घर पर होता हूं तो मैं सिर्फ पिता होता हूं, इसका बहुत मतलब है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में दबोचा गया आतंकी हैप्पी पासिया की First Picture आई सामने