बेहद खास अंदाज में प्रियंका चोपड़ा ने मनाया करवा चौथ, निक जोनस के नाम की मेहंदी लगाकर शेयर की फोटो

यंका चोपड़ा को त्योहार बेहद पसंद हैं. विदेश में रहकर भी वह सभी भारतीय त्योहार मनाती हैं. इस साल करवा चौथ की त्योहार भी वह पति के साथ मनाती दिखी. एक्ट्रेस ने शुक्रवार को अपने करवा चौथ उत्सव की एक तस्वीरें शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बेहद खास अंदाज में प्रियंका चोपड़ा ने मनाया करवा चौथ
नई दिल्ली:

Priyanka Chopra Karwa Chauth Photo: प्रियंका चोपड़ा को त्योहार बेहद पसंद हैं. विदेश में रहकर भी वह सभी भारतीय त्योहार मनाती हैं. इस साल करवा चौथ की त्योहार भी वह पति के साथ मनाती दिखी. एक्ट्रेस ने शुक्रवार को अपने करवा चौथ उत्सव की एक तस्वीरें शेयर की. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने अपने मेहंदी डिजाइन की एक तस्वीर शेयर की. हाथ में मेंहदी के साथ डिजाइन किए गए दिल के साथ "एनजे", पति निक जोनास के शुरुआती अक्षर को उन्होंने लिखवाया था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं."

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की मुलाकात ग्रैंड फैशन इवेंट मेट गाला 2017 में हुई थी, जहां उन्होंने डिजाइनर राल्फ लॉरेन का के लिए रैंप किया था. प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर लंदन में वेकेशन के दौरान निक ने उन्हें प्रोपोज किया था. दोनों ने 2018 में उम्मेद भवन पैलेस में शादी की. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इस साल जनवरी में एक बेटी का स्वागत किया. उन्होंने उसका नाम मालती मैरी चोपड़ा रखा. अपने बच्चे के आगमन पर स्टार कपल ने जनवरी पोस्ट लिखा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है, हमने सरोगेट के माध्यम से अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान प्राइवेसी की मांग करते हैं, क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार मैट्रिक्स 4 में देखा गया था. आगे उनके पास कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप हैं. वह अगली बार रुसो ब्रदर्स के सिटाडेल में दिखाई देंगी.

Advertisement

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला