प्रियंका चोपड़ा के पति और पिता दोनों का रोल निभा चुके हैं ये सुपरस्टार, देसी गर्ल के डायहार्ड फैंस भी नहीं बता पाएंगे नाम

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. 2000 के समय में उन्होंने सबसे ज्यादा काम किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हमेशा फैंस को इंप्रेस किया है. इसी वजह से वो आज भी लोगों की फेवरेट स्टार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा के पति और पिता दोनों का रोल निभा चुके हैं ये एक्टर
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. उनकी बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. 2000 के दशक में प्रियंका ने कई फिल्मों में काम किया है. उस समय में उन्होंने बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर्स के साथ काम किया था.एक खास बात ये है कि एक एक्टर हैं जिनके साथ प्रियंका की एक साल में दो फिल्में आईं थीं. इसमें एक में पिता और एक में पति का किरदार निभाया था. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं वो अमरीश पुरी हैं.

अमरीश पुरी ने निभाए दो किरदार

प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और करीना कपूर की ऐतराज साल 2004 में आई थी. फिल्म में प्रियंका की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इसमें अमरीश पुरी ने प्रियंका के पति का किरदार निभाया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी बेमेल थी. प्रियंका ने पैसे के लिए अपनी उम्र से बड़े शख्स से शादी की थी. इस फिल्म के लिए प्रियंका को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisement


मुझसे शादी करोगी में बने पापा

उसी साल प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी आई थी. ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी. इस फिल्म में अमरीश पुरी ने प्रियंका के पापा का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनका काफी कूल देखने को मिला था. जिसे देखकर लोग काफी इंप्रेस हो गए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. मुझसे शादी करोगी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

Advertisement

बता दें प्रियंका इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट में बिजी हैं. उनकी बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार वो द स्काइ इज पिंक में नजर आईं थीं. उसके बाद से उनकी बॉलीवुड फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कुछ समय पहले प्रियंका के बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा में आने की खबरें आईं थीं मगर उसके बाद से फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
USHA Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक |USHA Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article