प्रियंका चोपड़ा को लेकर फैली फेक न्यूज, क्या आपने भी पढ़ी थी ऐसी खबर ?

वर्कफ्रंट पर बात करें तो प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म SSMB में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द SSMB में नजर आने वाली हैं.
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अल्लू अर्जुन और एटली की अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लीड रोल में लिया जा सकता है. हालांकि आईएएनएस के सोर्सेज ने इस खबर को महज अफवाह बताया है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने आईएएनएस से कन्फर्म किया कि, "अल्लू अर्जुन स्टारर और एटली के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जब से यह प्रोजेक्ट पब्लिकली सामने आया है, तब से कई नामों के इसके साथ जुड़ने की अफवाहें उड़ी हैं. प्रियंका चोपड़ा का नाम भी चर्चा में है लेकिन वह कभी इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहीं. इससे जुड़ी सभी रिपोर्ट महज अटकलें हैं."

यह देखना रोमांचक होगा कि इस मचअवेटेड ड्रामा फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ कौन जोड़ी बनाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अभी तक अल्लू अर्जुन डबल रोल निभाएंगे, जबकि पहले चर्चा थी कि फिल्म में दो हीरो होंगे. अल्लू अर्जुन की टीम ने कन्फर्म किया है कि इस प्रोजेक्ट में अल्लू अर्जुन ही लीड रोल में होंगे.

अभी शुरुआती फेज में होने के चलते बिना टाइटल वाली फिल्म के कलाकारों, क्रू और कहानी के बारे में आगे की जानकारी अभी सीक्रेट रखी गई है. अल्लू अर्जुन को आखिरी बार 'पुष्पा-2' में देखा गया था जो बहुत सफल रही और बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस बीच प्रियंका चोपड़ा फिलहाल एसएस राजामौली की फिल्म 'एसएसएमबी 29' की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में वह ओडिशा में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. अपनी अगली फिल्म में वह पहली बार महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

इस इंटरनेशनल एडवेंचर प्रोजेक्ट में महेश बाबू भगवान हनुमान से प्रेरित किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 900-1000 करोड़ रुपए के बड़े बजट पर बनाया जाएगा. इस चर्चित फिल्म को दो हिस्सों में बनाए जाने की उम्मीद है.

बता दें कि 'एसएसएमबी 29' से प्रियंका 23 साल के लंबे अंतराल के बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी करेंगी. उनकी आखिरी टॉलीवुड रिलीज पी रविशंकर की 2002 की रोमांटिक एंटरटेनर 'अपुरूपम' थी.

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death का सच? CM के आदेश पर फिर होगा पोस्टमॉर्टम! | Zubeen Garg Second Postmortem News