जाते-जाते बची प्रियंका चोपड़ा की आंख, हेड ऑफ स्टेट के सेट पर देसी गर्ल के साथ हुआ बड़ा हादसा

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर जिमी फॉलन से बातचीत में कुछ यादगार और मजेदार बातें शेयर कीं. इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करते हुए प्रियंका ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी बताए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बल बाल बची प्रियंका चोपड़ा की आंख
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और एक निडर MI6 एजेंट जब किसी ग्लोबल क्राइसिस में साथ आएं, तो आप क्या उम्मीद करते हैं? जबरदस्त एक्शन, धमाकेदार स्टंट, ज़बरदस्त विस्फोट, जासूसी और थोड़ा बहुत आइब्रो ड्रामा, सचमुच में. प्राइम वीडियो की फिल्म Head of State में नोएल बिसेट के किरदार में फुल-ऑन स्टंट मोड में दिखने वाली ग्लोबल स्टार यानी हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर जिमी फॉलन से बातचीत में कुछ यादगार और मजेदार बातें शेयर कीं. इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करते हुए प्रियंका ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी बताए.

अपने पसंदीदा अमेरिकन टीवी शो होस्ट से बातचीत करते हुए प्रियंका चोपड़ा जोनस ने फिल्म हेड ऑफ स्टेट के बनने की कहानी, सेट पर उनके साथ हुए प्रैंक्स, इद्रिस एल्बा और जॉन सीना के साथ अपनी बॉन्डिंग बनाने की कोशिश और शूटिंग के दौरान लगी अपनी सबसे यादगार चोट के बारे में खुलकर बात की. एक्शन से भरपूर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली प्रियंका ने बताया कि चाहे चोट लगे या कुछ भी हो जाए, वो अपनी परफॉर्मेंस में कोई कसर नहीं छोड़तीं. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि इस मिशन के दौरान, जब वो दुनिया को बचा रही थीं, तो उनकी एक आईब्रो का हिस्सा उड़ गया था. प्रियंका ने इस चोट की एक एक्सक्लूसिव तस्वीर भी शेयर की और बताया कि ये उनके फेवरेट स्कार्स में से एक बन गया है.

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बताया, "कैमरे में मैट बॉक्स लगा था और मुझे जमीन पर रोल करके गिरना था, वो भी बारिश में. कैमरा मुझसे क्लोज अप लेने आ रहा था. कैमरा ऑपरेटर थोड़ा ज़्यादा करीब आ गया, मैं भी थोड़ा ज़्यादा पास चली गई, और कैमरे के कोने ने मेरी आईब्रो का एक हिस्सा उड़ा दिया. ये मेरी आंख भी हो सकती थी, तो मैं शुक्रगुजार हूं कि सिर्फ आईब्रो गई. मैंने तुरंत सर्जिकल ग्लू लगाया, उसे चिपकाया और उस दिन की शूटिंग खत्म की… क्योंकि मुझे दोबारा बारिश में शूट नहीं करना था".

इल्या नैशुलर के निर्देशन में बनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म Heads of State में इद्रिस एल्बा, जॉन सीना और प्रियंका चोपड़ा जोनस लीड रोल में हैं. फिल्म में पैडी कोंसिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक कुएड और सारा नाइल्स भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. एक्शन, ह्यूमर और सरप्राइज से भरी यह मच अवेटेड फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक्सक्लूसिवली प्रीमियर की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Israel-Qatar Tension: हमले के बाद अब International Criminal Court पहुंचा क़तर! होगा हर हमले का हिसाब?