जब करण जौहर की पार्टीज में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री को कर दिया गया था बैन! शाहरुख थे झगड़े की वजह?

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंडस्ट्री का बड़ा सच बताकर हंगामा मचा दिया है. प्रियंका ने बताया है कि किस तरह उन्हें परेशान किया गया और फिर फिल्में मिलना बंद हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करण जौहर की पार्टीज में बैन थीं प्रियंका!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंडस्ट्री का बड़ा सच बताकर हंगामा मचा दिया है. प्रियंका ने बताया है कि किस तरह उन्हें परेशान किया गया और फिर फिल्में मिलना बंद हो गई. प्रियंका के मुताबिक, वे फिल्म इंडस्ट्री में चल रही पॉलिटिक्स से परेशान हो गई थीं. इस वजह उन्होंने अमेरिका की तरफ रुख किया. वहीं प्रियंका के खुलासे के बाद कंगना रनौत ने करण जौहर पर हमला बोला है. कंगना ने बताया कि करण जौहर की वजह से ही प्रियंका को इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थी.

अब प्रियंका का यह तंज करण के लिए है या नहीं, इस बात का खुलासा तो वे ही कर सकती हैं, लेकिन उस दौर में प्रियंका और करण के बीच अनबन की खबर खूब उड़ी थीं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका के दोस्तों का कहना था कि बॉलीवुड के एक पॉवरफुल डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के खिलाफ मीन कमेंट किया है. वहीं, करण जौहर ने इस बात को खुद पर लेते हुए इसका जवाब दिया था, "नाम के दोस्तों के पीछे छुपना और उनकी पीआर मशीनरी का इस्तेमाल करना, वो भी इसलिए ताकि खबरों में जगह मिले. ये और कुछ नहीं बल्कि स्पाइनलेस है. कुछ लोगों को उठकर कॉफी स्मेल करने की जरूरत है. ज्यादा देर हो जाए इससे पहले रियलिटी चेक की जरूरत. अच्छाई से पंगा मत लो...".

करण जौहर के इस कमेंट के बाद प्रियंका चुप रही थीं. बाद में खुद करण ने बताया था कि वे प्रियंका पर प्रेशर कुकर की तरह बरसे थे. उन्होंने कहा था, "मैं फोन पिक किया और प्रेशर कुकर की तरह रिएक्ट किया. फिर मैंने महसूस किया कि ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. मैंने उन्हें फोन किया और वे 40 साल की होने जा थीं. मेरा उनके साथ शानदार इमोशनल बॉन्ड है. मैंने प्रियंका चोपड़ा संग अच्छे मोमेंट्स शेयर किए हैं. क्योंकि मैं उनसे बड़ा हूं, तो मैंने मैच्योर होने का फैसला किया". 

उन दिनों खूब खबरें उड़ी थीं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने प्रियंका से किनारा कर लिया है. वहीं ये भी बात सामने आई थी कि कई स्टार्स की वाइफ ने अपने पतियों को प्रियंका संग काम करने से मना किया है. आज शाहरुख और प्रियंका के बीच संबंध अच्छे तो नहीं हैं, लेकिन करण जौहर संग उन्होंने अपने रिश्ते को सामान्य कर लिया है. प्रियंका करण के चैट शो पर भी नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
C P Radhakrishnan Profile: कौन हैं सीपी राधाकृष्णनन, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार?
Topics mentioned in this article