प्रियंका चोपड़ा ने फेरों के दौरान भाई-भाभी के साथ की मस्ती, शादी का इनसाइड वीडियो वायरल

प्रियंका चोपड़ा गठबंधन के दौरान बड़ी ही मस्ती से नीलम का दुपट्टा और सिद्धार्थ के स्टोल की गांठ मारती हुई दिखती हैं ताकि दोनों फेरों के लिए उठ सकें. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने भाई की शादी में जमाया रंग
Social Media
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी हो चुकी है. अब इस शादी के कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है वो वीडियो जिसमें प्रियंका बहन वाली रस्में निभाती और कहीं पति निक जोनस के साथ नए जोड़े को आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं. बॉलीवुड बबल पर शेयर किए गए वीडियो में आप देखेंगे कि प्रियंका गठबंधन के दौरान बड़ी ही मस्ती से नीलम का दुपट्टा और सिद्धार्थ के स्टोल की गांठ मारती हुई दिखती हैं ताकि दोनों फेरों के लिए उठ सकें. 

प्रियंका की मस्ती में नीलम और सिद्धार्थ भी हंसते और प्रियंका का साथ देते दिख रहे हैं. इसके बाद एक क्लिप में प्रियंका और निक दोनों सिद्धार्थ और नीलम को आशीर्वाद देते हुए एक चुन्नी पहनाते दिख रहे हैं. कुल मिलाकर निक और प्रियंका पूरी शादी में काफी खुश और हर प्रोग्राम में चार चांद लगाते दिखे.

बारात में जमकर नाचीं प्रियंका चोपड़ा

सिद्धार्थ चोपड़ा की बारात का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ दूल्हा बने एक गाड़ी में सवार नजर आ रहे हैं और प्रियंका मस्ती से डांस करती नजर आईं. वहीं प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने वन शोल्डर ब्लाउज पहना था और उनके लाइट ब्लू लहंगे का रंग बेहद खूबसूरत लग रहा है. इसके अलावा संगीत सेरेमनी में भी प्रियंका ने एक ब्लू आउटफिट पहना जो कि काफी खूबसूरत लगा. प्रियंका हर मौके पर वेस्टर्न टच वाले इंडियन अटायर में दिखीं जो कि दिखाता है कि प्रियंका दिल से देसी गर्ल हैं.
 

Featured Video Of The Day
America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail