प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शर्तों पर जीता था मिस वर्ल्ड का ताज, कॉन्टेस्टट के लिए वो कपड़े नहीं पहने जिनमें महसूस करती थीं अनकम्फर्टेबल

प्रियंका चोपड़ा मिस इंडिया 2000 में लारा दत्ता से हारकर रनरअप रही थीं. उन्होंने उस साल मिस वर्ल्ड में भारत को रीप्रेजेंट किया और ताज जीता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका ने अपनी शर्तों पर जीता था ताज
Social Media
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिलेनियल मिस वर्ल्ड बनकर इस कॉन्टेस्ट के इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली. मॉडल से एक्ट्रेस बनीं प्रियंका ने 18 साल की उम्र में ताज जीता और फिर एक सफल फिल्मी करियर की शुरुआत की. अब हाल ही में एक एंटरव्यू में उनकी मां मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि प्रियंका ने कॉन्टेस्ट में टू-पीस स्विमसूट पहनने से इनकार कर दिया था. लेहरें रेट्रो से मिस वर्ल्ड 2000 में प्रियंका की कॉन्टेस्ट के बारे में बात करते हुए मधु ने याद किया, "पिछले साल (1999) युक्ता मुखी ने जीत हासिल की थी इसलिए हमें पता था कि चांस कम थे. प्रदीप गुहा ने हमें बताया, 'ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन ऐसा हो सकता है'. प्रियंका बहुत इंस्पायर्ड थीं."

मधु ने फिर याद किया कि कैसे प्रियंका ने ऐसा कुछ भी करने से इनकार कर दिया जिसमें वह कम्फर्टेबल नहीं थीं. मधु ने कहा, "प्रियंका का बर्ताव, उसका आचरण, कहीं भी... देखो स्विमवियर में भी, उन्होंने कहा, 'टू पीस पहनो.' मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में स्विमवियर राउंड के दौरान भी ऑर्गैनाइजर ने कहा, 'टू-पीस पहनो'. उसने कहा, 'ना'. इसलिए उसने प्रोफेशनव तरीके से अपनी गरिमा बनाए रखी. उसने नखरे नहीं दिखाए. इसलिए उन्होंने असल में उसके ऐसे कहने का सम्मान किया." 

मिस वर्ल्ड के बाद प्रियंका चोपड़ा का करियर

प्रियंका मिस इंडिया 2000 में लारा दत्ता से हारकर रनरअप रही थीं. उन्होंने उस साल मिस वर्ल्ड में भारत को रीप्रेजेंट किया और ताज जीता. दो साल बाद उन्होंने तमीजान के साथ अपनी फिल्मी शुरुआत की और द हीरो के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. समय के साथ उन्होंने खुद को अब तक की सबसे सफल और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली महिला भारतीय एक्ट्रेसेज में से एक के रूप में स्थापित किया. चर्चा है कि प्रियंका एसएस राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू के साथ काम करेंगी. हालांकि इस बारे में कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार की बिसात, Nitish Kumar बनाम Tejashwi Yadav | Bihar Politics