बेटी मालती मैरी के साथ शॉपिंग पर निकली प्रियंका चोपड़ा, मां-बेटी की बॉन्डिंग देख फैंस ने दिया ये रिएक्शन

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी के साथ नई और क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस दिल हार बैठेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी के संग शेयर की नई तस्वीरें
नई दिल्ली:

Priyanka Chopra- Malti Mary: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां हाल ही में मेट गाला 2023 में उनकी एंट्री ने फैंस का ध्यान खींचा था तो वहीं हाल ही में उनकी फिल्म लव अगेन के लिए होस्ट की गई पार्टी की तस्वीरों ने फैंस का ध्यान खींचा था. लेकिन बिजी शेड्यूल से छुटकारा पाते ही वह अपनी फैमिली और बेटी के साथ समय बिताती हुई नजर आई हैं, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर की है. इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनसे शॉपिंग टिप्स मांगते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, न्यूयॉर्क रेस्तरां में पार्टी के बाद लव अगेन की मेजबानी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा बेटी के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती हुई नजर आई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक खिलौनों से भरी शॉप में बेटी मालती मैरी को गोद में लिए शॉपिंग करती हुई दिख रही हैं.

गौरतलब है कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति और सिंगर निक जोनस ने पिछले साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत किया था. वहीं इसकी घोषणा उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी. हालांकि बेटी की तस्वीर उन्होंने कुछ महीने पहले एक इवेंट में मीडिया और फैंस को दिखाई है, जिसके चलते फैंस आए दिन मां-बेटी की जोड़ी पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. 

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?